Free Fire Rewards Code : हर दिन इंटरनेट पर बहुत भारी संख्या में लोग Free Fire Rewards Code Today सर्च करते हैं ताकि उन्हें ऐसा फ्री फायर रिवॉर्ड कोड 16 दिसंबर प्राप्त हो जो भारत में खेलने वाले प्लेयर को रिडेम्पशन में मदद कर सके. भारत में फ्री फायर खेलने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. यह गेम भारत में बहुत ही पॉपुलर है और खासकर युवाओं के बीच इस गेम की दीवानगी काफी अधिक है. इसीलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको FF Reward Redemption Site की जानकारी देंगे जिसमें आप प्राप्त किये गए कोड को रिडीम कर के अनेकों प्रकार के फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस गेम को खेलने वाले खिलाड़ी को पता होता है कि उनके लिए Free Fire Reward Code कितना महत्वपूर्ण है. गेम खेलने के दौरान हर प्लेयर चाहता कि उसके पास अच्छे से अच्छा वेपन, कैरेक्टर इत्यादि हो. जिसके लिए फ्री फायर रिवॉर्ड कोड इंडिया सर्वर का होना काफी जरूरी है जो कि इसके ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा जारी किया जाता है. लेकिन हर कोई ऑफिशियल वेबसाइट से रिवॉर्ड कोड हासिल नहीं कर सकता, इसलिए वह चाहता है कि उसे कहीं और से मिल जाए और उसे वो रिडीम कर के विभिन्न प्रकार के फीचर का इस्तेमाल कर सके.
कई लोग Free Fire Rewards Code प्राप्त करना चाहते हैं ताकि वह खुद ही इसे जेनेरेट कर सके लेकिन यह जानना भी जरूरी है क्या सच में Free Fire Rewards Code Generator काम करता है? इसके बारे में भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.
FF Reward Code Garena Today 16 December 2021
डिटेल्स | Free Fire Rewards Code (Wednesday, 15th December, 2021) |
गेम का नाम | फ्री फायर |
गेम के डेवलपर | गरेना इंटरनेशनल |
रिवॉर्ड कोड स्टेटस | एक्टिव |
उपलब्धता | 12:30 PM (IST) |
रिवॉर्ड कोड कोड का इस्तेमाल | वेपन, करैक्टर स्किन, लूट करते इत्यादि प्राप्त करने के लिए |
ऑफिसियल वेबसाइट | ff.garena.com |
जेनर | बैटल रॉयल |
आज का रिवॉर्ड कोड | FFEG0N9PHVR5, FFCS2KJNRSD3, FWCNQZ8YYP3U, FFACW54KOZXJ (इंडियन सर्वर) |
एफएफआरसी यानी फ्री फायर रिवॉर्ड कोड को इसके ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा 2 जुलाई 2021 को पहली बार रिलीज किया गया और उसके बाद से हर दिन लेटेस्ट और नए रिवॉर्ड कोड रिलीज किए जाते हैं. रिवॉर्ड कोड को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको फ्री फायर का एक अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद ही आप इसके वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. इसमें हर दिन विभिन्न प्रकार के रिवॉर्ड दिए जाते हैं.
जो भी इस गेम को अपने स्मार्टफोन एंड्राइड या आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ भी हो सकता है, उसमें इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. गेम डाउनलोड करने के बाद अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं तो फिर आप रिवॉर्ड कोड को इस्तेमाल कर सकते हैं. रिवॉर्ड के रूप में कई विशेष चीजें मिलती है जैसे फ्री फायर डायमंड, कॉइन, कैरेक्टर इत्यादि. रिलीज होने वाले रिवॉर्ड कोड की मदद से हर दिन कुछ नया फीचर अपने गेम में जोड़ सकते हैं.
आज हम यहां पर आपको फ्री फायर रिवॉर्ड कोड टुडे इंडियन सर्वर, इंडोनेशिया, सिंगापुर इत्यादि की जानकारी शेयर करेंगे जो भारत में खेलने वाले प्लेयर को विभिन्न प्रकार के फीचर प्राप्त करने में मदद करेगी. तो जो भी इंडियन सर्वर के लिए रिवॉर्ड कोड रिलीज किए जाते हैं वह सिर्फ भारतीय सर्वर पर ही काम करेंगे और अगर आप जैसे किसी दूसरे देश के सर्वर वाले गेम पर ff reward garenaडीम करने की कोशिश करेंगे तो फिर ये काम नहीं करेगा.
वैसे भी हर कोड की एक वैलिडिटी होती है जो एक निश्चित समय के बाद खत्म हो जाती है यानी कि आप खत्म समय के बाद उस कोड को रिवॉर्ड करेंगे तो उसका रिडेम्पशन नहीं हो सकेगा.
गेम की ऑफिशियल वेबसाइट विभिन्न देशों के लिए कोड रिलीज करती है इंडोनेशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, यूएसए, यूनाइटेड किंगडम, यूरोपीय देश और भारत भी शामिल है. तो जो भी देश में गमे प्लेयर रहते हैं उन्हें अपने देश के सर्वर को ही इस्तेमाल करना होता है, तभी वह रिडीम हो सकता है.
आज का फ्री फायर रिवॉर्ड कोड प्राप्त करने के बाद आपको उन्हें अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर आईओएस वाले आईफोन में इस्तेमाल करना होता है. हम जो यहां पर ff reward आपको दे रहे हैं, इंडियन सर्वर पर काम करेंगे और जब आप इस आर्टिकल में थोड़ा नीचे जाएंगे तो वहां पर दूसरे देशों की भी FF Rewards Rewrds आपको मिल जाएगी.
FF reward code | FF Rewards Indian Server |
X99TK56XDJ4X | FF10HXQBBH2J |
FR45 6YUJ MNBV | FF11DAKX4WHV |
FGHJ HGFC BNVK | FFAC2YXE6RF2 |
FF10GCGXRNHY | FFICJGW9NKYT |
FK6O Y98G 7CU7 | FF101TSNJX6E |
FG6T VCGD BE4N | FSWE RTYU JKMN |
FBNM KI34 F857 | F7VY GHDE RO59 |
F8G7 VY3D SJKO | FR98 F76T GDBN |
FF Reward Code Today Indian Server 15th December 2021
आज का FF Reward Code Today 15th December 2021 है – FFEG0N9PHVR5, FFCS2KJNRSD3, FWCNQZ8YYP3U, FFACW54KOZXJ
करीना फ्री फायर अपने प्लेयर में रुचि बनाए रखने के लिए तरह-तरह के नए फीचर को गेम में डालते हैं, जिससे लोगों का आनंद बढ़ता रहे. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो एक समय आएगा जब खिलाड़ी को खेलते खेलते बोरिंग लगने लगेगा. इस प्रकार गेम में रुचि बनाए रखने के लिए आगे कुछ नहीं रहेगा.
यही वजह है कि इस गेम के ऑफिसियल्स यह चाहती है कि उसका पुराना खिलाड़ी भी बना रहे हैं और नए प्लेयर जो है वह भी इसके अमेजिंग फीचर और ग्राफिक्स को देखकर इससे प्रभावित हो और इस गेम से जुड़ जाए. यह तभी संभव है जब इसमें विभिन्न प्रकार के नए-नए फीचर प्रतिदिन लोगों को देखने को मिले. आपको यह जानना भी जरूरी है की गेम खेलने वाले में बहुत बड़ी संख्या युवाओं की है और उनके पास कोई सोर्स ऑफ इनकम नहीं होता जिसके कारण वे रिवॉर्ड कोड खरीद नहीं पाते.
यही वजह है कि वह हर दिन गूगल में सर्च करते हैं ताकि उन्हें फ्री फायर रिवॉर्ड कोड वेबसाइट ओपन करके आज का रिवॉर्ड कोड प्राप्त हो जाए. इस गेम में विभिन्न प्रकार के फीचर्स उपलब्ध होते हैं जैसे कि स्क्रीन, वेपन, कैरेक्टर, इत्यादि. चाहे आप इस गेम को खेलते हों या फिर ना भी खेलते हो लेकिन आपको डीजे आलोक का नाम जरूर सुनने को मिलता होगा जो सबसे पॉपुलर कैरेक्टर है.
यह गेम भारत में इतना पॉपुलर है कि आप किसी भी गांव, किसी भी शहर के किसी भी मोहल्ले में चले जाएं आपको कुछ ना कुछ युवा इस गेम को खेलते हुए जरूर नजर आएंगे. यहां आप नीचे आज का कोड Wednesday, 15th December, 2021 प्राप्त करेंगे जिसका उपयोग विभिन्न फीचर्स और ऐड ओन्स को प्राप्त करने के लिए इस गेम में कर सकते हैं.
FF Reward Indian Server Today
जहां तक बात करें फ्री FF Reward Indian Server Today कोड की तो हर FF Reward कोड 24 घंटे के लिए वैलिड होता है. इसका मतलब यह है कि एक बार जब कोई FF Reward Code रिलीज कर दिया जाता है तो इसका अगले 24 घंटों तक कभी भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 24 घंटे के बाद अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो फिर यह रिडीम नहीं हो सकता है. इसके अलावा इसकी एक सीमा भी होती है यानी कि इससे सिर्फ तय किए हुए सीमा के अंदर ही इस्तेमाल करना होता है. अगर आप इसका इस्तेमाल इसकी सीमा से अधिक मोबाइल में करते हैं तो फिर यह काम नहीं करेगा.
रिवॉर्ड कोड प्राप्त करने के लिए हर दिन लाखों फ्री फायर खिलाड़ी इंटरनेट और यूट्यूब में इसके बारे में सर्च करते हैं. जो पहले पहुंचते हैं उनके लिए तो यह काम कर जाता है. लेकिन जो लोग देर करते हैं उनके लिए यह काम नहीं करता है. अब अगर 10 मोबाइल में ही रिवॉर्ड कोड काम करेगा तो इसके बाद अगर किसी मोबाइल में हम इसका इस्तेमाल करें तो फिर इसका इस्तेमाल करना बेकार होगा क्योंकि उस समय तक यह एक्सपायर हो जाता है.
दरअसल बात यह है कि हर रिवॉर्ड कोड को फ्री फायर की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जारी किया जाता है और यह लिमिटेड डिवाइस में ही काम करेगा. इस कोड को प्राप्त करने के लिए भी पैसे चुकाने पड़ते हैं. कोड खरीदने वाला अपनी आवश्यकता के अनुसार इसके पैसे चुकाता है और उतने ही मोबाइल यानी कि एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन में यह काम करेगा.
FF Reward Code | Details |
---|---|
YC92-CVJ2-C2CF | फ़फ़ फैंटम रिवॉर्ड कोड |
SFKS-SCKA-SCKP | रिवॉर्ड कोड |
WJFC-JDPQ-WQDD | डीजे आलोक स्किन |
LAMC-AC23-3CSP | 80k डायमंड्स |
CSFC-REMF-FGM3 | पेट |
VBXS-VVJS-DJKK | पलोमा |
CCVS-2EDR-4VFM | सीजन इलीट पास |
VDGV-5BFF-HGM5 | वेपन पास |
DJPA-ALPW-OKCW | तीतीआं मार्क गन स्किन |
फ्री फायर रिवॉर्ड कोड क्या है?
करीना/गेरेना द्वारा जारी किया गया Free Fire Reward Code 12 अक्षर का अल्फा न्यूमेरिकल कोड होता है, जिसमें अंग्रेजी के अल्फाबेट के साथ अंक वाले डिजिट भी होते हैं. सबसे पहले तो ff reward code इसके ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा ही जारी किए जाते हैं जिससे इसका इस्तेमाल करने वाले लोग खरीदते हैं. इसे खुद से जनरेट नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ही खरीदा जा सकता है.
कोड को रिडीम करने पर इस में खेलने वाले खिलाड़ियों को डायमंड प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कैरेक्टर, स्किन, कॉइन, वेपन इत्यादि खरीदने के लिए किया जाता है. यह गेम समय-समय पर विभिन्न प्रकार के नए फीचर्स को भी उपलब्ध करवाता है ताकि इस में खेलने वाले लोगों की रुचि बनी रहे. यही वजह है कि रिडीम कोड के जरिए इन नए फीचर्स का अभी आनंद लिया जा सकता है.
अगर आप एक नए प्लेयर हैं और गरेना फ्री फायर को अभी अभी खेलना शुरू कर रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स की जानकारी अच्छी तरह से नहीं होगी और शुरुआत में आपको किसी भी प्रकार के नए फीचर को उपयोग करने में भी समस्या होगी.
जब कुछ समय के लिए फ्री फायर खेल के इसके आदी हो जाते हैं तब आपको समझ में आता है कि इसमें बिना अतिरिक्त फीचर्स के खेलने का मजा कुछ भी नहीं है. फिर आप Free Fire Reward Code को खोजने में लग जाते हैं और पता लगाते हैं. इसके अलावा गूगल में सर्च करते हैं कि आज का FF Reward Code क्या है. यही वजह है कि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज के नए कोड देते हैं, ताकि आप भी इस गेम को अच्छी तरह से नए नए फीचर्स के साथ खेल सके और इसका मजा उठा सकें.
Garena ff reward कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप सोच रहे हैं की रिवॉर्ड कोड का इस्तेमाल करने का तरीका कठिन होगा तो आप समझ लें यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है. अगर आपके पास एक रिवॉर्ड कोड इंडियन सर्वर की है जो आज की तारीख की है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने यहाँ नीचे रिडीम करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है. तो आप इस तरीके को अच्छे से फॉलो करें और आप भी इसका रिडेम्पशन कर सकेंगे.
1. फ्री फायर रिवॉर्ड कोड का अगर आप रिडीम्प्शन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गरेना फ्री फायर के FF Reward Redemption Site पर जाना पड़ेगा.
2. इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको लॉगइन करना पड़ेगा और अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट बना हुआ नहीं है तो फिर आपको नया अकाउंट फ्री फायर गेम में जाकर बनाना पड़ेगा. इसके लिए आप फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. लॉग इन करने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको रिडीम कोड इंटर करना हैं.
4. इंटर करने के बाद बस आपको इसे रिडीम कर देना है. बस उसके बाद आपको इसका कंफर्मेशन मिल जाएगा और इस प्रकार आप इस के नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
FF Reward code today [FAQ]
फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर गेम है जिसे खेलने वालों की संख्या बहुत अधिक है. खासकर युवा इस गेम को काफी अधिक पसंद करते हैं और खेलते भी हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Reward code चाहिए होता है जो कि 12 अक्षर का अल्फाबेट और न्यूमैरिक लेटर का मिश्रण होता है. इसे रिडीम करने के बाद बहुत सारे फीचर एक खिलाड़ी को मिलते हैं.
हर दिन फ्री फायर के लिए रिवॉर्ड कोड इसका ऑफिशियल वेबसाइट पर जनरेट होते हैं और भारतीय समय के अनुसार 12:30 बजे सर्वर पर अपलोड कर दिए जाते हैं. यह कोड 24 घंटे के लिए वैलिड होते हैं और इस दरमियान आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और नए फीचर प्राप्त कर सकते हैं.
जी हां रिवॉर्ड कोड के रिडेम्पशन करने के लिए आपके पास फ्री फायर गेम का अकाउंट होना जरूरी है.
FF Rewards garena.com [Video]
Free Fire Rewards Code Today 15th December 2021
हमने आपको लगभग हर प्रकार की जानकारी ऊपर दे दी है, जिसके जरिये आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की आप किस प्रकार FF Reward redemption site की मदद से प्राप्त हुए ff reward code का रिडीम कर सकते हैं. इस प्लेटफार्म को हर दिन विजिट करने पर भी लेटेस्ट नए FF Reward garena.com में जेनेरेट किये गए कोड मिलते रहेंगे क्यूंकि हम यहाँ हर दिन इसे अपडेट करते रहते हैं.
हम आपके लिए हर दिन नए अपडेटेड कोड लाते रहते हैं, जिसका उपयोग आप कर सकते है. आधिकारिक वेबसाइट FF Reward garena.com में जाकर आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन उसके पहले आपको वर्किंग FF Reward Code 15th December 2021 प्राप्त करना भी जरुरी है. अगर आप के पास रिवॉर्ड या कोड से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल में जरूर कांटेक्ट करें.