बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें bitcoin4buying

क्या आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते है?

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पोपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आता रहता है। इसके अलावा WhatsApp की कई ट्रिक्स हैं जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है, जिसमे से एक है बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp में बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें किसी को भी।

WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज

WhatsApp पर यदि आपको किसी को मैसेज भेजना हो तो पहले नंबर सेव करना जरूरी होता है। ऐसे में जब भी आपको किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज करना होता है तो उसके लिए पहले नंबर सेव करना पड़ता है। अगर आप इस प्रोसेस से बचना चाहते हैं, तो आप बलिकुल सही जगह पर है।

इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आप बिना नंबर सेव किए किसी से भी WhatsApp मैसेज पर बात कर पाएंगे। नीचे स्टेप बताया गया है बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज:

मेथड 1: बिना कॉन्टैक्ट सेव किए ऐसे भेजें Whatsapp Messages

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करें। 
  • इसके बाद https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें। (लिंक को पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ फोन नंबर डालना होगा, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं) 
  • उदाहरण के लिए अगर हम 9811111111 पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो लिखें https://api.whatsapp.com/send?phone=9811111111
  • लिंक को ब्राउजर में पेस्ट करने के बाद Enter दबाये। इसके बाद एक चैट बॉक्स खुल जाएगा। बस आपको Message बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको Looks like you don’t have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा हुआ दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कर पाएंगे

मेथड 2: बिना नंबर सेव किए भेंजे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें

  • ब्राउज़र के सर्च बार में लिंक को पेस्ट करें: https://wa.me/phonenumber
  • उदाहरण के तौर पर 9811125411 पर मैसेज भेजना हैं तो लिखें https://wa.me/9811125411
  • Continue To Chat का ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब एक नई चैट ओपन हो जाएगी.. और आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेज सकेंगे।

मेथड 3: ऐप का उपयोग करके बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें

आप WhatsDirect या Click to chat ऐप का उपयोग करके आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp Messages भेज सकते है। WhatsDirect एक ऐसा ऐप है जहां आप कोई भी फोन नंबर डालकर चैट कर सकते हैं। ऐप कोई भी पेरमिसन नहीं मांगता है लेकिन विज्ञापन प्रदर्शित करता है।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें

इसके अल्टरनेटिव Click to chat एक और ऐप है जो WhatsDirect जैसा ही कार्य करता है और विज्ञापन भी नहीं दिखाता है।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें

पहला मेथड Android और iPhone दोनों पर ठीक काम करता है। इसके अलावा आप ऐप का उपयोग करके बिना कॉन्टैक्ट सेव किए WhatsApp Messages भेज सकते है। 

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!