अगर आप एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं और अपने क्लास में टॉप करना चाहते हैं तो आज का इस आर्टिकल के माध्यम से आप अच्छे से समझ जायेंगे की बोर्ड टॉपर कैसे बने?
क्लास में टॉप करना सभी विद्यार्थियों की इच्छा होती है क्योंकि हर एक विद्यार्थी यह चाहता है कि वह अपने क्लास में टॉपर बने और उसका नाम हर कोई जाने लेकिन वही विद्यार्थी टॉप होने में सक्षम होते हैं जो अपनी पढ़ाई मेहनत लगन और सही तरीके से करते हैं.
12th में टॉपर कैसे बने?
हर एक विद्यार्थी जब अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं उन्हें अपने क्लास में टॉप करने की चाहत होती है, वे चाहते हैं कि हम अपने क्लास में टॉप करें और अपना नाम बनाएं, लेकिन सभी विद्यार्थी टॉप नहीं कर पाते उस क्लास में ऐसे कुछ ही विद्यार्थी होते हैं जो टॉप करने में सक्षम होते हैं.
वही विद्यार्थी अपने क्लास में टॉप करते हैं जो अपनी स्टडी इमानदारी पूर्वक के साथ-साथ मेहनत और लगन से पूरी करते हैं. हर एक टॉपर विद्यार्थी अपने स्टडी को सीरियसली लेते हुए अपने हर एक विषय में ध्यान अच्छे से देकर अपनी हर एक विषय की पढ़ाई इमानदारी पूर्वक करते हैं.
अगर आप अच्छे ढंग से पढाई करना चाहते हैं ताकि टॉपर बन सके तो हमारे आर्टिकल पढाई में मन कैसे लगाए इसे जरूर पढ़ें.
इसके साथ-साथ क्लास में पढ़ाई गए टॉपिक को वह बहुत ही ध्यान पूर्वक देखते हैं और उसके दौरान घर आते ही उन्हें रिवीजन कर अपने दिमाग में सेट कर लेते हैं इससे वे उस टॉपिक को भूल नहीं पाते हैं जिससे उनका पकड़ उस टॉपिक में बहुत अच्छा होता है.
इस प्रकार हर एक टॉपर स्टूडेंट अपने हर विषयों की पढ़ाई में सटीकता पूर्वक के साथ-साथ इमानदारी पूर्वक ध्यान देकर पढ़ते है जिससे उनका हर विषय में अच्छा पकड़ बना रहता है और अपने एग्जाम में भी वह हर क्वेश्चंस को सॉल्व करने में सक्षम होते हैं.
जो स्टूडेंट टॉपर बनने की इच्छा रखते हैं उन्हें अपनी पढ़ाई को एवरेज स्टूडेंट के रूप में ना करके एक टॉपर स्टूडेंट के रूप में करना होता है जिसके साथ साथ उन्हें अपने विचारों को भी बदल कर एक टॉपर स्टूडेंट के जैसा विचार रखना होता है तभी जाकर टॉपर स्टूडेंट बन पाते है.
टॉप करने के बहुत से महत्वपूर्ण टिप्स है इस टिप्स को हर एक वह स्टूडेंट को फॉलो करना चाहिए जो टॉप करने की इच्छा रखते हैं.
1. क्लास में ध्यान दें जो पढ़ाया जाए
जिस विद्यार्थी का सपना क्लास में टॉप करने का होता है उन्हें सबसे पहला ध्यान ये रखना चाहिए कि उनके क्लास में जो भी सब्जेक्ट की पढ़ाई हो रही है उसमें वह ध्यान दें और उन्हें क्लास में ही समझने का प्रयास करें इससे उनकी उस टॉपिक में आधा से ज्यादा जानकारी क्लास में ही मिल जाएगी.
क्लास में हुए पढ़ाई को जो विद्यार्थी ध्यान पूर्वक पड़ता है और उसमें अपना ध्यान उस पढ़ाई की ओर आकर्षित करता है वही विद्यार्थी एक टॉपर विद्यार्थी बन सकता है.
क्योंकि हर क्लास के टॉपर स्टूडेंट क्लास में हो रहे पढ़ाई को बहुत ही सीरियसली रूप से ध्यान देकर सुनते हैं और समझते हैं जिससे उनकी उस टॉपिक में आधा से ज्यादा जानकारी उसी क्लास में मिल जाती है और फिर इस पढ़ाई को वे घर आकर रिवीजन कर लेते है.
घर आकर रिवीजन करने के दौरान उनकी उस टॉपिक में पकड़ बन जाती है और वह टॉपिक उन्हें याद रहती है.
इसलिए यदि आप भी अपने क्लास में टॉप करना चाहते हैं तो आपको क्लास में हो रहे पढ़ाई ओ को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए और उन्हें घर आकर रिवीजन करना चाहिए जिससे आपकी भी पकड़ उस टॉपिक में अच्छी हो जाए.
2. क्लास में टॉप करने के लिए टाइम टेबल बनाएं
हर एक टॉपर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को लेकर एक टाइम मैनेजमेंट रखता है और टाइम मैनेजमेंट के लिए टाइम टेबल जरूरी है इसलिए हर एक टॉपर स्टूडेंट प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार अपने सारे विषयों की पढ़ाई करते हैं.
टाइम टेबल के अनुसार पढ़ने से हमें अपने हर विषयों को कितना टाइम देना है वह पता चलता है. यदि जिस विषय में आप कमजोर हैं उसको आप ज्यादा टाइम दे और जिस विषय में आपका पकड़ अच्छा है.
उस विषय में थोड़ा कम टाइम दे. इस प्रकार हर विषय को उसके समय अनुसार टाइम देते हुए पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे आपका हर विषय में अच्छी पकड़ बनी रहे और आप सभी विषयों के सारे टॉपिक स्कोर अच्छे से करने में सक्षम हो सके, तभी आप अपने एग्जाम में आए हर तरह के प्रश्नों को हल कर पाएंगे.
हर क्लास के टॉपर स्टूडेंट अपने टाइम टेबल के अनुसार ही अपनी पढ़ाई को पूरी करते हैं इसलिए उनका हर सब्जेक्ट में हर टॉपिक क्लियर होता है क्योंकि वह टाइम टेबल के अनुसार सारे सब्जेक्ट के टॉपिक को अलग-अलग टाइम में पढ़कर उस टॉपिक में पकड़ बनाए रखते हैं.
इसलिए हर एक विद्यार्थी जो टॉप करना चाहता है उन्हें अपनी पढ़ाई को टाइम टेबल के अनुसार पढ़नी चाहिए.
3. अच्छे मार्क्स के लिए नोट्स बना कर पढ़ें
यदि आपको अपने एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने हैं और आपको टॉप करना है तो इसके लिए आपको इंस्टिट्यूट या स्कूल में पढ़ाए गए टॉपिक को ध्यान से पढ़ने के साथ-साथ घर आकर उसी टॉपिक का शॉर्ट नोट्स खुद बनाना चाहिए.
खुद के नोट्स को पढ़ने से हर एक टॉपिक आसानी पूर्वक समझ में आती है जिससे आपका उसका पिक में अच्छा पकड़ बना रहता है. इसलिए स्कूल हो या कॉलेज हो या इंस्टिट्यूट हो इन सभी के पढ़ाई को पढ़ने के साथ-साथ घर आकर अपना खुद का नोट्स तैयार करना चाहिए.
खुद के बनाए गए नोट से पढ़ने के बाद आपको ज्यादा संतुष्टि मिलेगी. इसलिए यदि आप क्लास में टॉप करना चाहते हैं तो आपको खुद का नोट्स बनाना शुरु कर देना चाहिए इससे रिवीजन करने में भी कठिनाई नहीं होती है.
हर एक टॉपर स्टूडेंट चाहे वह कॉलेज के हो या स्कूल के अपने हर टॉपिक्स का शॉर्ट नोट्स बनाते हैं जिससे उन्हें रिवीजन करने में कठिनाई नहीं होती है और वे उस टॉपिक्स को आसानी पूर्वक अपने माइंड में सेट कर लेते हैं.
शॉर्ट नोट बनाना हर एक टॉपर की एक खास बात होती है इसलिए यदि आप भी टॉप करना चाहते हैं तो हर एक टॉपर की यह एक्टिविटी को फॉलो करें.
4. एग्जाम शुरू होने से पहले पढ़ाई शुरू करें
यदि आप भी अपने क्लास में टॉप करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने एग्जाम के पहले पढ़ाई को शुरू कर दें ताकि एग्जाम आते-आते आपके सिलेबस की पढ़ाई पूरी हो जाए और आपको हर एक टॉपिक्स क्लियर हो जाए इससे आप अपने एग्जाम में आए प्रश्नों को आसानी पूर्वक हल करने में सक्षम होंगे और आपका एग्जाम भी अच्छा जाएगा.
बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो एग्जाम के 2 दिन पहले या 3 दिन पहले पढ़ना स्टार्ट करते हैं इससे उनकी पढ़ाई आधी अधूरी रह जाती है और वे एग्जाम में आए प्रश्नों को सही पूर्वक हल करने में असक्षम रहते हैं.
इसलिए टॉप करने के लिए आपको क्लास में पढ़ाया गए टॉपिक्स को ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए और उनकी रिवीजन के साथ-साथ एग्जाम के पहले सारे सिलेबस का रिवीजन करना शुरू कर देना चाहिए ताकि एग्जाम आते-आते आपका सारा पढ़ाई पूरी हो जाए और आप अपने एग्जाम में सफल हो सके.
5. पढ़ाई से ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें
हर एक विद्यार्थी जो अपने क्लास में टॉप करने की चाहत रखते हैं उन्हें अपनी पढ़ाई में मन लगाना बहुत ही आवश्यक है
अपनी पढ़ाई को वो सीरियसली रूप से पढ़ें और हर सब्जेक्ट में जितना टाइम देना अनिवार्य है उतना टाइम दे इसके साथ-साथ उन्हें अपने पढ़ाई से मन हटाने वाली चीजों से दूर रहना चाहिए जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि.
जो विद्यार्थी टॉप करते हैं वह अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाते हैं ना कि कोई अदर चीज में. वे अपनी पढ़ाई को सीरियसली रुप से इमानदारी पूर्वक करते है.
क्लास में अव्वल आने वाले स्टूडेंट्स उन सभी चीजों से दूर रहते हैं जो चीज उन्हें उनकी पढ़ाई में बाधा डाले वह अपना पूरा ध्यान अपनी स्टडी में लगाए हुए रहते हैं जिससे उनका हर टॉपिक प्रतिदिन क्लियर होता जाता है.
6. क्लास में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के संगत में रहे
यदि आपको अपने क्लास में टॉप करना है तो आपको उन सभी छात्र छात्राओं से फ्रेंडशिप करनी चाहिए जो पढ़ने में अव्वल हो क्योंकि कहा जाता है कि जैसा संगत में रहोगे वैसा सीखोगे.
इसलिए यदि आपको काश में टॉप करना है तो आपको उन विद्यार्थियों के संगत में रहना चाहिए जो पढ़ने के प्रति ध्यान देते हैं इससे आपका भी ध्यान स्टडी क्यों आकर्षित होता चला जाएगा और आप भी पढ़ाई में अच्छे बन पाएंगे.
अच्छे विद्यार्थियों के संगत में रहने से आपका जितना टाइम है वह अच्छी अच्छी चीजों को करने में भी देगा जिससे आप कोई गलत चीज की ओर आकर्षित नहीं होंगे.
आपकी फ्रेंड यदि क्लास में पढ़ाई में ध्यान देती है तो आप भी उसके साथ क्लास में पढ़ाई नहीं ध्यान दोगे जिससे आपका क्लास का टाइम बर्बाद नहीं होगा.
इसलिए हर एक विद्यार्थियों को अपना संगत अच्छे विद्यार्थियों के साथ रखना चाहिए जिससे उनकी भी जिंदगी अच्छी हो सके.
7. कमजोर विषय में ध्यान दें
यदि आप भी अपने क्लास के अच्छे विद्यार्थी बनना चाहते हैं तो आपको अपने सभी विषयों की पढ़ाई को ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए जिससे आपका हर विषय में कमांड बना रहे.
बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो सिर्फ वही सब्जेक्ट में ध्यान देते हैं जिसमें उनका इंटरेस्ट रहता है और वे अक्सर अपने वीक सब्जेक्ट को साइड करते जाते हैं जिससे उनका हर विषय में पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाता.
इसलिए हर विषयों की पढ़ाई को करने के साथ-साथ हमें कमजोर विषय में ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि सभी विषयों के साथ साथ हमारा कमजोर विषय भी अच्छा बन सके.
कमजोर विषय में ध्यान देने से आपका उस विषय में पकड़ भी बनेगा और इस विषय से आए प्रश्न को आप एग्जाम में सॉल्व करने में सफल हो पाएंगे इसलिए कमजोर विषयों को नजरअंदाज ना करते हुए उसपे हर विषयों की अपेक्षा ज्यादा समय देना चाहिए.
8. हमेशा पुराने पेपर को हल करें
हर विद्यार्थियों को अपने सिलेबस को समझना चाहिए क्योंकि जब वह अपने सिलेबस को ही नहीं समझ पाते तो वे पढ़ाई किस टॉपिक करेंगे.
हर एक विद्यार्थियों को अपने सिलेबस से संबंधित सभी चैप्टर्स को ध्यान में रखना चाहिए और उनके अंदर आने वाले सभी टॉपिक्स के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए तभी आप हर चैप्टर के हर टॉपिक्स को पढ़कर पूरे कर पाने में सक्षम होंगे.
जो विद्यार्थी क्लास में टॉप करना चाहते हैं उन्हें अधिकतर पुराने पेपर को सॉल्व करना चाहिए क्योंकि उससे आपको पता चलेगा कि किस चैप्टर से किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं और कितने मार्क्स का कौन सा क्वेश्चन होता है.
इसके साथ-साथ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन किस टाइप के पूछे जाते हैं कौन से चैप्टर से कितना ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं इन सभी चीजों का पता चलता है.
इसलिए हर एक विद्यार्थियों को पुराने पेपर को पढ़ कर उनके क्वेश्चंस को सॉल्व करने का प्रयास करना चाहिए. इस तरह आप यदि पुराने पेपर को सॉल्व करते हैं तो आपको एग्जाम में कोई टेंशन नहीं होगी.
क्योंकि आपको पता रहेगा कौन से क्वेश्चन किस टॉपिक से आएंगे और वह कितने मार्क्स के होंगे. इस तरह आप अपने एग्जाम में सारे क्वेश्चंस को सॉल्व करने में सक्षम होंगे और आपको टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता.
निष्कर्ष
टॉपर स्टूडेंट बनना लगभग सभी विद्यार्थियों का सपना होता है लेकिन वही स्टूडेंट बन पाने में सक्षम होते हैं जो अपनी पढ़ाई इमानदारी पूर्वक करते हैं. हम उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे ढंग से समझ गए होंगे की 12th बोर्ड में टॉप कैसे करें?
आशा है आपको यह हमारा आर्टिकल पढ़कर टॉप करने के महत्वपूर्ण बातें समझ में आई हो. यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.