Inshot app me photo Se video Kaise banaye

Inshot app me photo Se video Kaise banaye :-

नमस्कार दोस्तों स्वागत आप सभी का आज के आर्टिकल मैं आज हम आपको इन शॉर्ट एप्लीकेशन से फोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में इन शार्ट से सारी जुड़ी जानकारी आपको बता देंगे तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए और समझिए।

Vita app download 

सबसे पहले आपको इन inshot एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। Android एप्लीकेशन के लिंक आज के आर्टिकल में आपको मिल जाएगी। और आप इन शॉर्ट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो। प्ले स्टोर पर आपको एंड सर्च सर्च करके आपको एंडॉयड को डाउनलोड कर लेना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको इन शॉर्ट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा। ओपन करने के बाद इन शॉर्ट में आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

Inshot application kya hai :-

Inshot में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। वीडियो फोटो collage का ऑप्शन मिलेंगे आपको अगर वीडियो में स्लो मोशन डालना है। तो आपको स्लो मोशन वाली वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल की गैलरी ओपन होती है। और आप स्लो मोशन वीडियो भी वहां से बना सकते हो। लेकर आपको फोटोस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फोटो वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाती है। गैलरी ओपन होने के बाद जो फोटो आपने डाउनलोड किए हुए हैं। या अपने फोटो है।या फिर आप किसी और के फोटो से स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हो या फिर फोटो से वीडियो बनाना चाहते हो तो आपको फोटो सेलेक्ट कर लेने होंगे। जितने फोटो आप वीडियो में लगाना चाहते हो उतने फोटो आप को सेलेक्ट का लेने होंगे। सेलेक्ट करने के बाद

फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ अलग तरह का इंटर फ्लैश जाएगा। फिर सबसे पहले आपको एक ऑप्शन मिलेगा कैनवास था। फिर आपको कैनवास के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। कैनवास पर क्लिक करने के बाद फिर आपके सामने बहुत सारे रेस्क्यू ओपन होकर आ जाते हैं। फिर आपको रेशो सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है। आप अपने फोटो से वीडियो बनाने जा रहे हैं।

Photo Se video Kaise banaen :-

उन फोटो को कौन से रेशों में वीडियो बनाना चाहते हैं। उस रेश्यो को सेलेक्ट कर लेना है।तो आपको 9:16 का रेसो सेलेक्ट कर लेना है। अब रेशों सेलेक्ट करने के बाद जो भी कर सकते हो जितना आप फोटो को जूम करो उतना आपका अच्छा लगता है। जूम करके आप की वीडियो और भी ज्यादा शानदार लगने लगी। आपको सभी फोटो को जूम या काम करके रेसो सेलेक्ट कर लेना है।

फिर आपको लेयर से बाहर जाने के बाद आपको फोटो के आइकन पर आपको एक पेंसिल का आइटम दिखाई देता है। पेंसिल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ट्रांजैक्शन इफेक्ट आ जाते हैं। आप अपने हर एक फोटो पर अलग-अलग तरह के फ्लैट डाल सकते हो हर एक फोटो के खत्म होने पर आपको एक पेंसिल का आइकन मिल जाएगा।

फिर उस पेंसिल के आइकन पर क्लिक कर कर के आप अलग-अलग तरह के इफेक्ट डाल सकते हो फिर आप की वीडियो और भी ज्यादा शानदार लगती है। ड्यूरेशन का ऑप्शन मिल जाता है।वहां से आप अपनी फोटो की ड्रेस उनको कम ज्यादा कर सकते उससे आप की वीडियो और भी देखने में शानदार लगेगी।

फिर आपको फिल्टर का ऑप्शन मिल जाता है। फिल्टर का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है। फिल्टर से आप अपनी वीडियो में फिल्टर लगा सकते हो अपने फोटो को और भी ज्यादा शानदार लग सकते हो फिर आपको म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाता है। फिर आप वहां से अपनी वीडियो में सॉन्ग अपना लगा सकते हो या कोई सॉन्ग आपने डाउनलोड किया है।

Inshot app mein photo Se video Kaise banaen :-

उस सॉन्ग को वहां पर लगा सकते हो और ऑनलाइन भी आप वहां से सोंग्स डाल सकते हो जैसे कि आप वहां से सर्च करके सोंग उस में लगा सकते हो म्यूजिक पर क्लिक करते हो तो आपको ट्रैक का ऑप्शन मिलता है। ट्रक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन न्यू म्यूजिक मिल जाते हैं। चाहे तो आप वहां से भी सॉन्ग प्ले करके लगा सकते हो।

DOWNLOAD

आप अगर अपने फोटो को छोटा या बड़ा करना चाहते हो आप की वीडियो ज्यादा लंबी हो रही है। तो आप अपने फोटो को लेयर को कम ज्यादा कर सकते हो सभी फोटो में आपको लेयर को छोटा कर लेना जिससे आपकी वीडियो जल्दी से जल्दी में आ सके और आपकी वीडियो और भी ज्यादा देखने में सुपरहिट लगे।

फिर आपको वाटर मार्क का ऑप्शन मिलता है। इनशॉट ऐप में आपको वाटर मार्क रिमूव करने का ऑप्शन मिल जाता है। तो वाटर मार्क रिमूव करने के लिए आपको एक वीडियो वॉच करनी होती है। वीडियो वॉच करने के बाद आपका वाटर मार्क रिमूव हो जाता है। वाटर मार्क रिमूव करने के बाद

फिर आपको एक ऑप्शन मिल जाता है। ऊपर की साइड सेव का अवसर मिल जाएगा शेफर्ड नॉर्मल आपको क्लिक कर देना होगा। सेव पर क्लिक करने के बाद आपकी वीडियो को एक्सपोर्ट करने के लिए क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए आ जाती है। जिसमें आप अपनी वीडियो को कौन सी क्वालिटी में एचडी क्वालिटी में करना चाहते हो कौन सी क्वालिटी आपको वह सेलेक्ट का लेनी है।करने के बाद आप की वीडियो एक्सपोर्ट होकर गैलरी में आ जाती है। फिर आप उस वीडियो को कहीं पर ही यूज कर सकते हो फिर इन शार्ट एप्लीकेशन के जरिए आपकी स्टेटस वीडियो बनकर तैयार हो जाती है।

निष्कर्ष :- मित्रों आशा करती हूं। आपने हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ा और समझा होगा। आज हमने आपको बताया इनशॉट एप से फोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं। और आशा करती हूं।आपने हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा और आप अपने स्टेटस वीडियो बनाने में आपको बहुत ही ज्यादा आसानी हो रही होगी। और दोस्तों आपको हमारे इस आर्टिकल से और भी ज्यादा कुछ सीखने को मिला है। तो कृपया कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें धन्यवाद।