जब बात आती है पैसा कमाने की तो हमे यहाँ पर दो ही तरीके नज़र आते है नौकरी या फिर कोई बिज़नेस, मगर शायद आप में बहुत लोग मोबाइल से पैसे कमाने के में बारे में जानते होंगे अगर आप एक Student है या फिर आप की अभी कोई जॉब नहीं लग पायी है तो आप इन 9 Best Paisa Kamane Wala App को डाउनलोड करके रोजाना के ₹50 से लेकर ₹500 तक या इससे भी अधिक कमा सकते है, बस उसके लिए आपको इस पोस्ट में बताये गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके गेम खेलना है या कुछ Tasks को पूरा करना है उसके बदले में आपको कुछ पैसे भी मिल जाते है.
Mobile Earning Apps तो इंटरनेट पर बहुत सारी मिल जाएंगी मगर उन्ही में से कुछ ऐसी भी एप्लीकेशन होती है जो की आपको बाद में Payment नही देती है तो ऐसे में लोगों का मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप से भरोसा उठ जाता है हमने आपको अपने इस पोस्ट के अंदर केवल उन्ही एप्लीकेशन को शामिल किया है जो की अपने Users को Payment भी करती है कई लोगों ने इन एप्प्स को डाउनलोड करके पैसा भी कमाया हुआ है उन्ही में से कुछ Money Making Apps से हम आपको Earning Report भी दिखाएंगे.
अगर आप लोग भी ऑनलाइन गेम खेलकर Paytm Cash कमाना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े हमने इस पोस्ट के अंदर आपको Real Money जितने वाले गेम के बारे में बताया हुआ है आप उन ऐप को डाउनलोड करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है.
9 Best Paisa Kamane Wala Apps
अब इंटरनेट के समय में काफ़ी ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है उन्ही में से एक तरीका है की आप कुछ ऐप को डाउनलोड करके जब अपने मोबाइल में Install करते है तो वहाँ पर आपसे उस App में ऑनलाइन गेम खेलकर या उसको Refer करने का पैसा मिल जाता है फिर उन पैसो को अपने Bank Account / UPI / Paytm Wallet इनमे से किसी भी Payment Method का इस्तेमाल करके आप अपने पैसो को Withdraw कर सकते है. हमने आपको जितने भी Paise Jitne Wala Apps के बारे में बताया है वो सभी Trusted Apps है आप उन ऐप द्वारा जितने भी पैसे कमाएंगे वो उनको आप जब भी चाहे निकाल सकते है.
इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए जरुरी नहीं है आपको पुरे समय मोबाइल से चिपके रहने की जरुरत है अगर आप एक Student है तो आपको अपनी पढाई को भी समय देना होता है या आप कहीं नौकरी करते है तो आपके पास वैसे ही समय नहीं रहता होगा इनमें से ज़्यादातर ऐप ऐसी ही है जिनसे पैसे कमाने के लिए बस आपको 1 या 2 घण्टे ही उसको इस्तेमाल करना होता है बस इतना ही समय देकर आप रोजाना का ₹50 से लेकर ₹500 तक भी कमा सकते है.
कुछ ऐसी भी एप्प्स उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप करोड़पति भी बन सकते है मगर ये सभी के लिए नहीं है कुछ ही स्थिति ऐसी होती है जिनमें आप करोड़ो रूपए जीत पाते है मगर ये इतना भी आसान नहीं होता है बहुत कम लोगों के साथ होता है वो गेम को खेलकर लाखों या करोड़ों जीत पाते है.
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किन चीजों के जरुरत पड़ती है?
अभी हमने ऊपर ये जाना कि किस तरह से हम मोबाइल से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है तो इसके बाद आपके मन में सबसे पहले यही सवाल आया होगा कि इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों कि जरुरत पडती है जैसे कि इसके लिए पढाई की जरुरत पडती है या फिर कितना Investment ( निवेश) करना पडता है इस तरह की सभी चीज़ो के बारे में बताया हुआ है.
- सबसे पहले तो आपके एक Smartphone होना चाहिए जिसमें कम से कम 3 GB RAM हो ताकि Application को Install करने के बाद आपका फ़ोन हैंग न करें.
- एक नार्मल स्पीड वाला इंटरनेट इसके लिए आपको किसी High Speed Internet जैसे WIFI की जरुरत नहीं है आप मोबाइल वाले इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते है.
- इसके बाद आपका एक Bank Account होना चाहिए इसी के साथ UPI ID / Paytm Wallet / PayPal ये चीज़े भी चालू रहनी चाहिए.
- इन सभी चीज़ो के बाद आपको कुछ एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आधार-कार्ड और पैन-कार्ड की भी जरुरत पड़ सकती है.
तो अगर आप लोगों के पास ये ऊपर लिखी सभी चीज़े मौजूद है तो आप भी ऑनलाइन मोबाइल ऐप पर काम करके पैसे कमा सकते है वैसे ये सभी चीज़े एकदम सामान्य चीज़े लगभग हर एक व्यक्ति के पास ये चीज़े होती ही है इसलिए आपको इनमे कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए.
Paisa Kamane Wale Apps की लिस्ट
आइये अब हम उन सभी Money Making Apps के बारे में भी जान लेते है हमने आपको केवल उन Apps के नाम नहीं बताये है यहाँ पर आपको उस App के नाम के साथ-साथ उससे पैसे कैसे कमाए जाएंगे उसके बारे में भी बताया गया है जिससे आपको उस ऐप में बारे में सही से पूरी जानकारी मिल पाएगी तो हम आपको अपनी इस लिस्ट के सभी एप्प्स के बारे में विस्तार से जानते है.
1. Groww
Groww एक Online Trading Platform है जिसका इस्तेमाल करके आपके अपने पैसो को Stocks और Mutual Funds में Invest (निवेश) कर सकते है आप लोगों में से भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो की Stocks में पैसा Invest करने के लिए इसी Application का इस्तेमाल कर रहे है होंगे. क्या आप लोग इसके Refer and Earn Program के बारे में जानते है? अगर नहीं जानते है तो आज आप इसके बारे में जानकारी लेकर इससे अच्छा पैसा कमा सकते है.
Groww App Refer करके आज बहुत से लोग हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे है और ये काम आप भी कर सकते है इसके लिए आपको शुरुआत में कोई पैसा भी लगाने की जरुरत नहीं है यानी की ये तरीका Without Investment वाला अगर आपके पास अभी एक रूपए भी नहीं है तो आप इससे अच्छे पैसा कमा सकते है बस उसके लिए आपको थोड़ा-सा मेहनत करना होगा और Stocks, Mutual Funds के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए तो आप भी इस ऐप से पैसे कमा सकते है.
तो इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सबसे पहले तो आपने Groww Account बना लीजिये इसके लिए आपको आधार-कार्ड और पैन-कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है और एक Video KYC भी करनी होती है जब आपका अकाउंट पूरी तरह से Activate हो जाता है अब आपको बस कुछ ऐसे लोगों की तलाश करनी है जो की अपने पैसो को Stocks या Mutual Funds में निवेश करना चाहते है मगर उनको एक सही Platform नहीं मिल पा रहा है फिर आप उनको Groww App के बारे में बताकर उनको कहिये की आप अगर मेरे दिए गए Link के द्वारा Groww Application को डाउनलोड करते है तो उससे आप दोनों को ही फायदा होगा.
फिर आपको अपना Groww Account में जाकर Profile पर क्लिक करें वही आपको “Invite and Earn” का ऑप्शन मिल जाएगा उसी की आपका एक Invite Link या Referral Link मिलेगा उसको कॉपी कर लीजिये और जिसको भी आप वो Groww App Refer करना चाहते है उसको भेज दीजिये जब सामने वाला व्यक्ति आपके Refer Link से ऐप डाउनलोड करेगा तो उससे आपको Per Refer ₹100 मिलते है तो इसी तरह से अगर आप एक दिन के अंदर केवल 10 लोगों को ही ये Groww App Download करवाते है तो उसका आपको रोज ₹1000 तक या अगर आप 10 से ज़्यादा लोगों को अपने Link से डाउनलोड करवाते है तो आपको उसका अधिक पैसा भी मिल सकता है इसी तरह से आप महीने का ₹30,000 भी कमा सकते है.
जब Groww App Refer करने पैसे कमाएंगे तो वो पैसे आपके Wallet में Add हो जाते है जिसको आप अपने Bank Account में Withdraw कर सकते है या फिर उन्ही पैसो से आप Stocks और Mutual Funds में निवेश कर सकते है ये बात आप पर निर्भर करती है आप उन पैसो का किस तरह से इस्तेमाल करना चाहते है.
ये ₹100 Per Refer पर आपको जब ही मिलेंगे जब उस व्यक्ति ने Groww App को Download करने के Account में आधार-कार्ड और पैन-कार्ड लगाकर पूरी तरह से Activate किया हो अगर आपने किसी को Link भेजा और उसने केवल ऐप डाउनलोड किया है Activate नहीं किया है तो आपको पैसा नहीं मिल पायेगा.
2. Upstox
Upstox भी एक प्रकार का Online Share/Stock Trading, Options Trading किये जाने वाला ऐप है अगर आप लोग इससे पहले Upstox App के बारे में नहीं जानते थे तो आज जान लीजिये क्योंकि ये वही ऐप है जिसका इस्तेमाल करने लोगों ने बहुत कम समय के अंदर ही लाखों रूपए कमाए है. अभी हाल ही में Upstox में कुछ-कुछ बदलाव किये है Groww App के मुताबिक आप इससे ज़्यादा पैसा कमा सकते है क्योंकि ये आपको Per Refer ₹1200 देता है मगर सभी को इतने पैसे नहीं मिल आप कैसे Per Refer का ₹1200 बना पाएंगे उसके बारे हम आपको बताएँगे.
आपके पास अगर पहले से पैसा है तो आप Stocks में Share खरीदकर पैसा कमा सकते है मगर इसके लिए आपको Share Market के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए वरना आप अपने पैसो को खो भी सकते है यानी की आपका सारा पैसा Share Market में डूब भी सकता है. हम आपको Upstox Invite and Earn Program के बारे में बता रहा है आपकी नज़र में अगर कुछ ऐसे लोग है जो Online Trading करना चाहते है तो आप उनको ये ऐप का Referral Link Share करके जब वो आपके Link से App Download करेंगे तो उसका आपको ₹1200 तक भी मिल है.
Upstox App Refer करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक Upstox का अकाउंट होना अनिवार्य है फिर आप Upstox Profile वाले सेक्शन में जाएंगे तो वहाँ पर आपको Refer and Earn के नाम से एक Option दिखाई देगा उसी में आपको आपका Unique Referral Link मिलेगा उस Link को कॉपी कर लीजिये फिर आप जिसको भी ये एप्प डाउनलोड करवाना चाहते है उनको ये लिंक भेज दीजिये या आप YouTube Video बनाकर, Shorts, Instagram Reels इस तरह के प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर लोगों को Upstox के बारे में बता कर उनको अपने लिंक से डाउनलोड करने के लिए कह सकते है ऐसा करने से ज़्यादा लोग आपके लिंक से डाउनलोड कर सकते है.
जब वो ऐप डाउनलोड कर लेंगे फिर जब अपने Documents को Upload करने के बाद जब अकाउंट Activate हो जाएगा तब जाकर आपको ₹800 रूपए मिल जाते है और फिर जब जिसने भी Upstox Download किया था उसके बाद वो जब कभी भी अपना पहला Share Buy करेंगे तब आपको बचे हुए ₹400 मिल जाएंगे इस प्रकार से आप Per Refer ₹1200 तक कमा सकते है.
आप इस ऐप को Refer करके जितने भी पैसे कमाएँगे वो सभी Upstox Wallet में जुड़ते जाएंगे फिर आप जब कभी भी उसको Withdraw करना चाहे तभी आप उन पैसो को अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते है. इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत से लोग पैसे कमाते है हमने भी इस App को Refer करके पैसा कमाया हुआ है उसका Proof ऊपर दिखाया गया है.
3. Angle One
Angle Broking Is Now Angle One ये लाइन आपने भी YouTube Video के Ads में जरूर सुनी होगी यदि आप भी Angle One से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको इस ऐप्प को Refer करना होगा जिससे आप तुरंत ही ₹500 कमा सकते है या फिर आपको इससे Share Buy करके इंतज़ार करना होगा क्योंकि Stock Market में Return पाने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना ही पड़ता है.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी ऐसे तरीके की तलाश में थे जो की एक Without Investment पैसा कमाने का तरीका हो इसके लिए आप Angle One को Refer करके Per Download पर ₹500 के Gift Vouchers और Free 1 Month ARO – AI Based Premium Advisory पा सकते है, Premium Advisory के मदद से आप Stock Market के बारे में बहुत सारी Premium चीज़े सिख सकते है.
बस उसके लिए आपको अपने Referral Link से ये Angle One App Download करवाना है जब वो आपके लिंक से डाउनलोड कर लेंगे और 30 दिनों के अंदर अगर उन्होंने Angle One से Demat Account चालू किया तो उसके बदले में आपको ₹500 के Gift Vouchers मिल जाएंगे.
ध्यान दीजिये यहाँ पर हर बार Gift Vouchers शब्द को इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका मतलब ये है कि ये कोई Real Money नहीं है बल्कि आपको ₹500 के वाउचर्स दिए जाएंगे जिसको आप Amazon, Flipkart, Mantra, Big Bazar के Online Shopping Site पर कुछ भी खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
आप ये चाहते है की आपके Referral Link से ज़्यादा से ज़्यादा लोग डाउनलोड करें तो आप इसके लिए YouTube Video, Blog, Instagram Reels, पर इससे सम्बंधित Content बनाकर डाल दीजिये और अपने Referral Link को वहाँ पर लगा दीजिये और जितने भी Users आपके लिंक के द्वारा ऐप को डाउनलोड करेंगे उसके बदले आपको Gift Vouchers मिलते रहेंगे.
4. Winzo Gold App
यह हमारे इस लिस्ट का पहला ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप गेम खेलते हुए भी पैसे कमा सकते है इसमें आप प्रतिदिन गेम खेलकर ₹500 से लेकर ₹1000 तक भी कमा सकते है बस इसलिए आपको अच्छे से Game खेलना आना चाहिए क्योंकि एक अप्प को एक समय पर ही हज़ारो लोग इस्तेमाल करते है अगर आप उनमे से ज़्यादा Score बना पाएंगे तभी जाकर आप इससे पैसे जीत सकते है इसमें आपको Fruit Ninja, Carrom Board, Cricket, Snake Rush. इत्यादि इसी प्रकार के 70 से भी ज़्यादा गेम मिल जाएंगे.
अगर आप अपने खाली समय में मोबाइल में गेम खेलकर Time-Pass करते है तो उसके बदले आप Winzo Gold App Download करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको बड़े ही आसान गेम खिलाये जाते है जिनको जीते के बाद आप Paytm Cash जीत सकते है तो क्या आप भी तैयार है Winzo Gold App से पैसे कमाने के लिए तो आइये इसके बारे में और भी चीज़े जानते है.
सबसे पहले आपको इस Paise Kamane Wala App को डाउनलोड करना होगा उसके लिए आपको Winzogames.com पर जाएँ फिर वहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ कर दीजिये उसके बाद “Get Download Link On SMS” पर क्लिक कर दीजिये अब आपके मोबाइल नंबर एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करके आप इस Winzo Gold App को Download कर सकते है.
App Download हो जाने के बाद इसमें आपको अपने एक मोबाइल नंबर से Registration करना होगा और हो सके तो आप अपना वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें जिससे अपना Paytm बनाया हो ताकि बाद में Payment लेने में कोई दिक्कत न हो. Registration की Process पूरा होने के बाद आपको इस एप्प के अंदर बहुत सरे Tournament दिखाई दे जाएंगे.
आप जिस भी Online Game में Expert है आप उस गेम के Tournament को Join कर सकते है इस टूर्नामेंट में जुड़ने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ती है उसको जमा करने के बाद आप Winzo Games khel Kar Paytm Cash जीत सकते है गेम खत्म होने के बाद ही आपको उसके रिजल्ट दिखाए जाते है अगर आपका भी नाम उसमे शामिल है तो आपके नाम के आगे लिखी हुई राशि आपके Winzo App के Wallet में जुड़ जाती है.
इस App की सबसे अच्छी बात यही लगती है की आपने अगर केवल 10 रूपए भी जीते है तो आप उसको तुरंत ही अपने Paytm Wallet / UPI ID / Bank Account में Withdraw कर सकते है और इन पैसे को आप तक ट्रांसफर होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है तुरंत के तुरंत पैसे आप तक पहुंच जाते है.
ये तो हुई Game Khel kar Paytm Cash कमाने की बात अब हम इस एप्प को Refer करके भी Earn कर सकते है Per Refer का आपको 30 रूपए तक मिल सकते है बस शर्त ये है आप जिसको ये Referral Link भेज रहे है उसने पहले कभी ये एप्प डाउनलोड न किया हो.
5. Skill Cash Web App
Skill Cash एक Online Gaming Website है जहाँ पर आप गेम खेल सकते है और साथ ही में कुछ पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है अगर आपके पास कोई अच्छा मोबाइल नहीं है तो आप अपने पुराने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी गेम खेल कर पैसे कमा सकते है.
यहाँ से Daily Game खेल कर कमाना बेहद आसान है बस उसके लिए आपको https://www.skillclash.com/ पर जाना है और खुद के मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद बस आपको इस वेबसाइट पर चल रही Battle में हिस्सा लेना है फिर कुछ लोगों के साथ मिल कर आपको उस गेम को खेल कर सबसे अधिक Score बनाना है अगर आप ऐसा कर पाए तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिल जाते है.
अगर इसी तरह से आपने केवल अपने खाली समय से 1 या 2 घंटे है समय देकर गेम जीत जाते है तो उसके आप आराम से 250 रूपए तक कमा सकते है और आप इस वेबसाइट को Share करके लोगों के Registration करवाकर भी पैसे कमा सकते है इस समय में अगर आप किसी नए मोबाइल नंबर से Registration करवाते है तो Gift Bonus के तौर आपको उसके लिए 10 रूपए भी मिलेंगे मगर ध्यान से उससे पहले आप अपने Referral Link के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन करवाए.
इन जीते हुए पैसो को आप अपने Paytm Wallet या UPI ID पर Withdraw कर सकते है और अगर कुछ कारणों के वजह से पैसे आप तक नहीं पहुंच पाते है तो आप उसके लिए इनके Customer Support से बात कर सकते है वो लोग आपकी मदद करेंगे.
आप Skillcash से संपर्क करने के लिए इस नंबर +918588079401 पर कॉल कर सकते है वैसे तो ये वेबसाइट एकदम Genuine है कभी भी ऐसा नहीं हुआ है इन्होने अपने Users को पैसे न दिए हो.
6. Rozdhan
इस ऐप को आज लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड किए हुए हैं अगस्त 2018 में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था जब से ही इस एप्लीकेशन में अपने यूजर्स के बीच एक ट्रस्ट बनाया हुआ है इस ऐप को Refer करके लोगों ने 10 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाया हुआ है उसका प्रूफ आप नीचे वाले वीडियो में देख सकते हैं. अगर आप लोग भी सही तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस उसके लिए आपको सही जानकारी होनी चाहिए.
Per Refer का आपको रुपए तक मिल सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Rozdhan एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर उसके बाद आपको सेटिंग्स में जाकर एक Referral Code मिलेगा जब भी आप किसी को भी Rozdhan Application डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजेंगे तब आपको अपना वाला ही Referral Code इस्तेमाल करने के लिए बोलना है क्योंकि अगर आपका कोड इस्तेमाल नहीं किया गया होगा तो हो सकता है कि आपको ₹50 ना मिल पाए।
इसी के साथ साथ आप लोग कुछ और तरीके भी हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Rozdhan से पैसे कमा सकते हैं, आपको यह एप्लीकेशन कई अलग अलग तरीके से पैसा कमाने के मौके प्रदान करती है तो उन्हीं में से कुछ तरीके नीचे लिखे हुए हैं.
- Complete Tasks
- Play Online Games
- Survey & Simple Tasks
- Check Daily Horoscope
- Read News
- Visit Popular Sites
तो यह कुछ तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं और यह बेहद आसान काम है जिनको आप अपना मोबाइल करते समय कर सकते हैं अब बात यह आती है कि आप इस एप्लीकेशन से जो भी पैसा कमाएंगे उसको अपने बैंक में या पेटीएम में कैसे ट्रांसफर करेंगे तो उसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Withdraw लिखा हुआ मिल जाएगा उसी के अंदर आपने जितना भी पैसा कमाया हुआ है वह सभी लिखा हुआ होगा.
इससे पहले आपको Profile Setting में अपना बैंक अकाउंट या Paytm Number डाल देना है ताकि जब भी आप Payment Withdrawal करना चाहे तो उसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. आप को पहले से ही यह चीज करके रखनी है फिर आप अपनी पेमेंट को निकाल सकते हैं पेमेंट आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम नंबर पर पहुंचने में 2 दिनों का समय तक लग सकता है तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करें और मजेदार गेम को खेल कर Cash कमाए आप अगर एक स्टूडेंट हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.
7. Taskbucks: Earn Wallet cash & Recharge
Taskbucks एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप पेटीएम कैश जीत सकते हैं अगर आप लोग भी हर महीने का ₹3000 से लेकर ₹4000 तक कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है आप लोग इस बात को बहुत अच्छे से जानते होंगे कि गूगल प्ले स्टोर पर केवल Genuine एप्लीकेशन को ही रखा जाता है आज तक इस ऐप की कोई भी शिकायत नहीं आई है कि इसने अपने यूजर्स को पैसे ना दिए हो.
Taskbucks से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए फिर उसके बाद आप इसमें Sign Up कर लीजिए और उसके बाद आप अपने प्रोफाइल को पूरा कर लीजिए उसमें आपसे कुछ चाहिए पूछी जाती है आप उसको सही-सही भर दीजिए।
नीचे हमने आपके लिए वह सभी तरीके लिखे हैं जिससे कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं तो आप इन सभी चीजों को ध्यान से पढ़ लीजिए ताकि जब आप इसे डाउनलोड करें तब आप अभी इनको फॉलो कर पैसा कमा पाए.
- App Installation:- आप मैसेज जितने भी लोग इस तरह के Paisa Kamane Wala App के बारे में पहले से जानते हैं तो वह लोग इसके बारे में जानते ही होंगे कि पहले बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन थे जिसमें आपको ऐप को डाउनलोड करने का पैसा दिया जाता था ठीक उसी प्रकार से आप टास्कबक्स के मदद से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसा कमा सकते हैं.
- Contest:- जैसा कि इस ऐप का नाम Taskbucks है उसी तरह से ही यह आपको कुछ टास्क देता है आप जब उसको कंप्लीट करते हैं तो उसके आपको कुछ पॉइंट मिल जाते हैं जिसको बाद में आप उसको Real Money में Convert कर सकते हैं और रोजाना इस ऐप को चालू करने के लिए भी आपको कुछ Rewards दिए जाते हैं.
- Refer & Earn:- हमने अपने इस लिस्ट में जितने भी ऐप को शामिल किया है सभी को आप Refer करके पैसा कमा सकते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को अपने Referral Link से लोगों को ज्वाइन करवाने का ₹25 Per Refer Bonus के तौर पर दिया जाता है आप जितनी भी लोगों को यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाएंगे उसके हिसाब से आपके पैसे Taskbucks के Wallet में जुड़ जाते है.
अब आपने इन सभी तरीकों जितने भी पैसे कमाए हुए हैं वह सभी Wallet में जुड़े हुए रहते हैं अब आपको बस Payment वाले ऑप्शन में जाकर Amount लिखने है जितने भी आप निकालना चाहते हैं आप अपना पेमेंट डिटेल वहीं पर लिख दीजिए कुछ समय के बाद ही आपके बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में वह कैसे भेज दिए जाते हैं.
8. Meesho
Meesho App जो कि एक Reselling App है पर यह भारत का No. Reselling App माना जाता है आप इसका इस्तेमाल करके महीने का 50 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं और इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत जरूर करनी पड़ेगी क्योंकि बिना मेहनत किए आप पैसे नहीं कमा सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम इसके बारे में जान लेते हैं कि आप किस तरह से इस से पैसे कमाएंगे इससे पैसा कमाने के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद है आप दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
तो जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं यह एक Reselling App है इस ऐप पर जितने भी प्रोडक्ट मौजूद हैं आप उसको किसी दूसरे व्यक्ति को बेच कर पैसे कमा सकते हैं और यह आप पर निर्भर रहेगा कि आप उससे कितना कमीशन लेना चाहते हैं चलिए मैं आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं.
मान लीजिए आपकी नजर में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसको ठंड के लिए कोई जैकेट खरीदनी है तो आप उनके लिए Meesho App से कुछ बढ़िया जैकेट खोज कर उसकी फोटो उस व्यक्ति को भेज दीजिए अगर वह उनमें से किसी भी जैकेट को खरीदने के लिए राजी हो जाता है उसके बाद आप उनका (नाम, मोबाइल नंबर, और पूरा पता) मांग लीजिए इसके बाद आप उनके लिए वह जैकेट ऑर्डर कर दीजिए और आर्डर करते समय आप उसमें अपना कमीशन जोड़ दीजिए जब वह जैकेट उस व्यक्ति के घर पर पहुंच जाएगा तो वही उसकी पेमेंट करेंगे फिर जब Refund करने का समय पूरा हो जाता है उसके बाद आपने उसमें जितना भी कमीशन जुड़ा था उतना पैसा आपको मिल जाता है.
तो आप लोग अब समझ चुके होंगे कि Meesho कि किस तरह से आपको पैसा कमाना है इतना ही नहीं इसके बाद आप अगर किसी और को भी Meesho App Refer करना चाहते हैं तो आप अपने Referral Code से लोगों को ज्वाइन करवा सकते हैं जितने भी लोग आपके कोड से ज्वाइन होते जाएंगे बाद में जब कभी भी वह लोग कोई शॉपिंग करेंगे तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको भी मिल जाया करेगा इसके लिए आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नहीं है.
आप इस ऐप जो भी पैसा कमाएंगे वह सभी पैसे आपके Meesho अकाउंट के वॉलेट में जुड़ जाएंगे आप जब चाहे उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अगर आप उन पैसों से ही कोई शॉपिंग करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं मगर ध्यान रहे Payment Withdrawal करने से पहले आप अपनी प्रोफाइल में जाकर Bank Details भर दीजिए ताकि बाद में कोई समस्या ना हो पेमेंट की सभी डिटेल डालने के बाद जब आप यहां से पैसे निकाल लेंगे तो 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं.
कुछ इस प्रकार से आप लोग भी मीशो एप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं अगर आप इंटरनेट पर Paise Kamane Wala Apps के बारे में सर्च करेंगे तो लगभग हर जगह आपको मीशो एप का ही नाम दिखाई दे सकता है आज बहुत सारे ऐसे महिलाएं हैं जो कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही ₹50000 से लेकर ₹60000 तक आराम से कमा ले रही हैं तो आप लोग भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं.
9. CashKaro – Cashback & Coupons
Cashkaro App के बारे में हो सकता है कि आप लोग पहले से ही जानते होंगे अगर आप लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज आपको हमारे यहां पोस्ट पढ़कर मालूम चल जाएगा कि आप किस तरह से Cashkaro ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं गोलमाल मूवी के एक्टर अरशद वारसी इस एप्लीकेशन को प्रमोट करते हैं.
यह एक बड़ा ही मजेदार एप्लीकेशन है आप इसका इस्तेमाल करके मजे मजे में ₹10000 से लेकर ₹12000 तक दे आराम से कमा सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको लोगों को कुछ लिंक भेजने होंगे और आप घर बैठे-बैठे ही अपना मोबाइल चलाते हुए पैसा कमा सकते हैं मगर यह चीजें सभी लोगों के लिए नहीं है तो मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि सभी लोग इसका इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं.
सबसे पहले तो अगर आप रोजाना अपने घर के या बाकी लोगों के रिचार्ज करते रहते हैं तो आप रिचार्ज करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको हर एक रिचार्ज करने पर थोड़ा बहुत कैशबैक मिल जाता है जोकि एक अच्छी बात है और उसी के साथ ही में अगर आपको डीटीएच का रिचार्ज, पानी का बिल यह बिजली का बिल जमा करते हैं तभी भी आपको कैशबैक मिलता है.
अगर आपके रेफरल लिंक के द्वारा कोई Cashkaro एप्प को डाउनलोड करता है तब आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं उसी के साथ आपके लिंक से जितने भी लोगों ने डाउनलोड किया है अगर वह लोग रोज के 1000 रुपए कमा रहे हैं तो उसका 10 प्रतिशत आपको मिल जाता है तो इस प्रकार आप सोचिए कि अगर इसी तरह से आपने 200 या उससे अधिक लोगों को अपने रेफरल लिंक से ज्वाइन करवा दिया फिर वह लोग जितनी भी कमाई करेंगे उसका आपको 10 परसेंट कमीशन मिल जाया करेगा.
Amazon, Flipkart, Myntra के साथ जितने भी शॉपिंग वेबसाइट है वह सभी आपको कैशकरो पर उपलब्ध हो जाएंगी आप वहां से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी कर लीजिए और अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोगों को भेज दीजिए अगर वहां से कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को या 24 घंटे के अंदर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिल जाता है कैशकरो पर 1700 से भी ज्यादा वेबसाइट उपलब्ध है इन वेबसाइट का इस्तेमाल आप खुद पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं.
अब यह बात आती है कि आप इस एप्लीकेशन से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक में कैसे ट्रांसफर करेंगे तो उसके लिए यहां पर उन्होंने एक नियम बनाया हुआ है कि अगर आप लोग ₹250 से अधिक पैसे कमाएंगे तभी जाकर हम आपको पैसे दे पाएंगे तो जब भी आपके कैशकरो अकाउंट में ₹250 से अधिक हो जाते हैं तो आप लोग उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं उससे पहले आप My Earnings वाले ऑप्शन में जाकर अपने बैंक की डिटेल को भर दीजिए और दोबारा My Earnings में जाकर अपने पेमेंट को बैंक में ट्रांसफर कर लीजिए इसके लिए आपको 5 से 7 दिनों का भी इंतजार करना पड़ सकता है.