Business ke liye website kaise banaye 2021 bitcoin4buying

एक वेबसाइट बनाने लिए सबसे पहले तो एक Domain name चाहिए जैसे www.amazon.com, उसके बाद इसे होस्ट यानि की इसके डाटा जैसे image, text, video इत्यादि को स्टोर करने के लिए एक वेब सर्वर चाहिए. इसके बाद आपकी वेबसाइट में थीम प्लगइन डालने होते हैं फिर आपकी साइट ऑनलाइन हो जाती है.

क्या आप भी अपनी बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं और आप इसीलिए वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये जानने के लिए यहाँ पर आ पहुंचे हैं तो आप विश्वास कीजिये यहाँ से आपको बिलकुल निराशा नहीं होगी.

आज आप यहाँ से अच्छी तरह जान जायेंगे की प्रोफेशनल वेबसाइट हो या म्यूजिक, शायरी, एमएलएम की साइट बनानी हो उसके आपको क्या करना है. प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाते हैं सुनने में थोड़ा मुश्किल तो लगता है लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर ये आप आसानी से कर सकते हैं.

डिज़ाइन किसी भी तरह का हो, अगर आप बेसिक जानकारी समझ लेते हैं तो हर प्रकार की डिज़ाइन खुद कर सकते हैं जो की हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए अब जान लेते हैं की कंप्यूटर या मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये इन हिंदी?

बिज़नेस के लिए वेबसाइट कैसे बनाये 2021?

वेबसाइट कैसे बनाते हैं (website kaise banaye hindi)
website kaise banaye

यहाँ वेबसाइट कैसे बनाएं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है.

  1. सबसे पहले एक domain name खरीदें.
  2. फ्री या फिर Paid होस्टिंग खरीदें.
  3. डोमेन नेम को होस्टिंग पर पॉइंट करें.
  4. वर्डप्रेस इंस्टॉल करें.
  5. अपनी पसंद की रेस्पॉन्सिव थीम इंस्टॉल करें
  6. जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करें

एक टाइम था जब मैं भी वेबसाइट बनाने के लिए परेशान रहता था. क्यूंकि उस वक़्त इस बनाने के लिए कोडिंग की ज़रूरत होती थी. मैने तो अपने दोस्त को वेबपेजेस भी बनवा लिए थे.

फिर उसे लिंक करवाया लेकिन ये काफ़ी कठिन काम था और समय भी बहुत लगता था. कोडिंग के ज्ञान के बिना इसे मैनेज करना भी बहुत मुश्किल काम था.

लेकिन स्थिति अब बिल्कुल बदल चुका है.

आज की बात करे तो कोई भी इंसान जिसे इंटरनेट और मोबाइल चलाना आता है वो भी वेबसाइट को बना सकता है, मैनेज कर सकता है और समय समय पर अपडेट और कस्टमाइज भी खुद ही कर सकता है.

इसके लिए अब कोडिंग के ज्ञान की ज़रूरत नही रही. यहाँ तक की आप अपने ज़्यादातर काम मोबाइल से ही कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाए ये आप को पता ही होगा. तो अगर आप भी चाहते हैं की आप अपनी इन्फर्मेशन को शेयर करें इंटरनेट मे और इसके लिए ब्लॉग बनाए तो यहाँ आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मैं आसान तरीके से दूँगा.

कई लोग इंटरनेट में खुद ही इसे बनाने के तरीके सर्च करते हैं और अलग अलग प्रकार के तरीके जानना चाहते हैं जैसे की गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये क्यूंकि ब्लागस्पाट गूगल का ही प्रोडक्ट है जो पूरी तरह से फ्री है और इसीलिए लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ कर समझ लेंगे तो आप किसी भी तरहं की वेबसाइट खुद ही बना लेंगे. इसके अलावा अगर आप खुद बनाने में असमर्थ हैं तो हमसे Contact us पेज में जाकर सीधा संपर्क कर सकते हैं.

आपके जरुरत के मुताबिक़ हम आपके लिए वेबसाइट का डिज़ाइन बढ़िया और कम से कम में कर के देंगे. इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पूरा पढ़े. क्यूंकि ये आपके बहुत काम आने वाला है.

वेबसाइट क्या है – What is Website in Hindi?

इंटरनेट मे जीतने भी वेब पेजेज के कलेक्शन होते हैं उसे ही वेबसाइट बोलते हैं.

दूसरे शब्दों मे कहे तो वेबसाइट एक ऐसा लोकेशन होता है जहाँ बहुत सारे वेब पेजेज बने होते हैं. और हर वेब पेज मे ढेर सारी जानकारी सुरक्षित कर के रखा जाता है.

इसके उदाहरण की बात करे तो आप wikipedia को जानते ही होंगे.

ये बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं जिसमे अनगिनत वेब पेजेज हैं जिसमे बहुत सारी इन्फर्मेशन होती है. इस मे अलग अलग टॉपिक के लिए वेब पेजेज होते हैं.

वेब पेजेज के कलेक्शन से ही Wikipedia एक वेबसाइट कहा जाता है. ये कई तरह के होते हैं जैसे News, Social media, Woo-commerce, Blog, Educational, Organization, Donation, और Business.

आज इंटरनेट हर इंसान के हाथों मे आ चुका है. किसी जानकारी की ज़रूरत पड़ती है तुरंत मोबाइल निकालते हैं और गूगल मे जानकारी सर्च कर लेते हैं. पहले जानकारी हासिल करने के लिए books, newspaper, magazines पढ़ा करते थे.

आज तो ऐसा वक़्त आ गया है की स्टूडेंट्स भी मोबाइल से लेटेस्ट और अपडेटेड इन्फर्मेशन निकाल लेते हैं और पढाई मे उसका उपयोग करते हैं. इसीलिए इस सदी की सबसे बड़ी आविष्कार अगर इंटरनेट को कहा जाए तो ग़लत नही होगा.

इंटरनेट क्या है और किस काम आता है? ये हर कोई जानता है क्यों की इन्फर्मेशन, वर्क, एंटरटेनमेंट और नालेज के लिए इसका इस्तेमाल हर रोज़ किया जाता है.

अगर सच कहूँ तो आप भी खुद बहुत बार गूगल से अपनी जानकारी निकाल चुके होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इतनी सारी जानकारी आख़िर कहाँ से मिलती है?

जी ये भी शायद आपको पहले से मालूम होगा. ब्लॉग जी हाँ आपका अंदाज़ा बिल्कुल सही है. ब्लॉग मे लोग जानकारी लिखते हैं जिसे हमारी सर्च के अनुसार गूगल ढूंढ कर के दिखाता है.

वेबसाइट कैसे बनाते हैं – आसान स्टेप्स

वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. नीचे दिए हुए सभी स्टेप को बाद मे मैं एक एक कर के विस्तार से बताऊंगा. सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए.

  1. CMS प्लेटफार्म का सेलेक्शन
  2. डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना
  3. वेबसाइट डिज़ाइन
  4. वर्डप्रेस इंस्टालेशन
  5. प्लगइन इनस्टॉल करें
  6. थीम इनस्टॉल करें

1. CMS प्लेटफार्म का सेलेक्शन करें

27 May 2003 को वर्डप्रेस लॉंच हुआ जो की सबसे पॉपुलर CMS है. CMS क फुल फॉर्म Content Management System होता है. CMS के आने के बाद से ही कोडिंग करने की ज़रूरत नही रही.

अभी के टाइम मे वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर के ही दुनिया के 30% वेबसाइट बने हुए हैं. इस का मतलब ये है की इस के पेज, कंटेंट और डिज़ाइन को मैनेज करने के लिए किसी डेवेलपर की जरुरत नहीं पड़ती है.

वर्डप्रेस CMS के लिए अनगिनत थीम्स और प्लगिन्स बने हुए हैं जिसे हमे ज़रूरत के अनुसार इनस्टॉल कर के उपयोग करना होता है. वर्डप्रेस क्या है ये आप यहाँ पढ़ सकते हैं जहाँ मैने पहले ही इस की जानकारी दी हुई है.

ये उसी तरह है जैसे Android के लिए play store मे अनगिनत एप्प्स है, वैसे ही वर्डप्रेस मे अनगिनत थीम्स और प्लगइन हैं. कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम तो बहुत सारे हैं जैसे Drupal, Joomla लेकिन इस मे सबसे बेस्ट और पावरफुल CMS वर्डप्रेस हैं.

क्यूंकि वर्डप्रेस मे हमे ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही है बस प्लगइन इनस्टॉल कर के कोई भी फीचर जोड़ सकते हैं और ये आप भी कर सकते हैं.

आप WTechni – इंटरनेट से जुड़ी हर जानकारी मे ये आर्टिकल पढ़ रहे है, तो मैं बता दूँ की ये भी वर्डप्रेस मे बनी है और इसके लिए डोमेन Godaddy से और होस्टिंग Linode का इस्तेमाल हो रहा है.

आप इस साइट की ऑप्टिमाइजेशन देख कर समझ ही गये होंगे की वर्डप्रेस मे बनी वेबसाइट कैसी होती है.

2. डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना

एक बार जब आप ये डिसाइड कर लेते हैं की आपको किस CMS मे अपना वेबसाइट बनाना है उसके बाद से आपका काम शुरू हो जाता है.

अब आपको अपने पसंद का एक डोमेन नाम खरीदना है और साथ ही एक अच्छी कंपनी से होस्टिंग लेना है. मैं आपको यहाँ वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का तरीका बता रहा हूँ. तो इसके लिए आपको थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं.

देखिए यहाँ मैं आपको बेस्ट और सस्ता यानी कम पैसे मे कैसे बेस्ट वेबसाइट बना सकते हैं ये बता रहा हू. वैसे आप चाहे तो बिल्कुल फ्री मे भी ये कर सकते हैं. इस के लिए blogger.com मे जाकर Gmail ID का इस्तेमाल कर के आप आसानी से फ्री में सेटअप कर सकते हैं.

लेकिन मैं आपको बता दूँ की वेबसाइट लंबी रेस का घोड़ा है. यानी इस मे सफलता पाने के लिए आपको हर काम सब्र के साथ और धीरे धीरे करना है. शॉर्टकट में सफलता नहीं मिल सकती.

आपने ये कहावत तो ज़रूर सुना होगा.

महंगा रोए एक बार और सस्ता रोए बार बार

बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्होने शुरुआत तो फ्री में ही ब्लॉग बनाकर की थी लेकिन जब उन्होने अपना करियर ब्लॉग्गिंग मे ही बना लिया तो फिर वर्डप्रेस पर ही उन्हे माइग्रेट करना पड़ा.

तो आप समझ गये होंगे की हर जगह पैसे बचाने से आप सफल नही हो सकते हैं. कही कही थोड़ा पैसा भी लगाना पड़ता है. लेकिन घबराइए मत मैं आपको यहाँ बिल्कुल सस्ता और बेस्ट श्रोत बताऊंगा जिससे आप डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते हैं.

डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने का प्रोसेस 

वैसे तो डोमेन और होस्टिंग कंपनियां बहुत सारी हैं. डोमेन खरीदने के लिए आप किसी भी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं. मैं यहाँ कुछ लिस्ट दे रहा हू जहाँ से आप डोमेन नाम खरीद सकते हैं.

वैसे पहले डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत पड़ती थी लेकिन अब आप अपने ATM या डेबिट कार्ड से भी खरीद सकते हैं.

कुछ अच्छी डोमेन कंपनियां:

  • GoDaddy
  • Namecheap
  • BigRock
  • Net4 India
  • Square Brothers
  • India Links
  • 1and1
  • Znetlive

अब अगर मेरी इच्छा जानना चाहते हैं तो मैं GoDaddy और Namecheap उपयोग करता हूँ. इन की कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी है. डोमेन कैसे खरीदे आप यहाँ से पढ़ सकते हैं.

इस पोस्ट में मैं आपको Godaddy से डोमेन ख़रीदेंने का प्रोसेस बताऊंगा. यहां आपको बस ₹400 – ₹500 के अंदर में डोमेन मिल जाएगा.

सबसे पहले आपको अपने पसंद की डोमेन की उपलब्धता चेक कर लें. इसके लिए इसके होमपेज में जाकर अपना डोमेन नाम डालकर सर्च करें.

domain name kaise kharide

अगर आपका चुना हुआ डोमेन नाम उपलब्ध होगा तो आपको यहाँ पर इसका मैसेज इस तरह मिलेगा जैसा आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं (example.com is available).

अब यहाँ पर आगे आपको Add To Cart पर क्लिक करना है.

domain name kaise kharide 1

जब आप आगे बढ़ते हैं तो डोमेन के साथ हमे कई इसके साथ जुड़ी हुई मिलती है. यहां पर आपको नीचे No Thanks का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें और एक्स्ट्रा सेवाओं को हटा दें.

domain name kaise kharide 2

अब यहाँ आपको डोमेन लेने के पहले एक नया अकाउंट बना लेना है.

  • आप अपनी पसंद का यूजरनाम इस मे डाले.
  • उसके बाद लोग इन के लिए पासवर्ड सेट करे..
  • अब अपना ईमेल एड्रेस डाल कर Create account पर क्लिक करे.
domain name kaise kharide 3

इस स्टेप के बाद आप को अपने डोमेन की वैलिडिटी अपनी जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कर लें. यहां जरुरी बात ये है की डोमेन की रजिस्ट्रेशन के लिए पहले साल में कम पैसे लगते हैं. दूसरे साल से रिन्यूअल का खर्च ज्यादा होता है.

आपको पहले साल के लिए Godaddy की तरफ से अच्छा ऑफर भी मिल सकता है लेकिन सिर्फ कुछ ख़ास मौकों पर ही इस तरह का ऑफर दिया जाता है.

domain name kaise kharide 5

.

ये आपका आखरी स्टेप है जिसमे पेमेंट मेथड चुनना होता है और आपका डोमेन नाम खरीदने का जो बिल है उसे चुकाना होता है. इस प्रकार आपका डोमेन रजिस्टर हो चूका है जिसे आपको बस अपने सर्वर पर पॉइंट करना होता है.

होस्टिंग खरीदने का प्रोसेस:

दोस्तों हम जो भी वेबसाइट बनाए हम इस पर आर्टिकल लिखते हैं, इमेजस अपलोड करते हैं.

ये सभी इंटरनेट मे जहाँ सुरक्षित होता उसे होस्टिंग बोलते हैं. इसे हमेशा ऑनलाइन लाइव रखने के लिए होस्टिंग जरुरी होता है.

वेब होस्टिंग क्या है इसकी जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं. इस के साथ ही मैने एक अलग से आर्टिकल लिख रखा है की होस्टगेटर से हम होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं.

तो होस्टिंग खरीदने के लिए आप होस्टगेटर के ऑफिसियल साइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कर के होस्टिंग खरीद सकते हैं.

जैसे आप होस्टिंग खरीद लेते हैं तो आपको एक ईमेल में मैसेज मिलेगा. जिसमे हर तरह की डीटेल्स होंगी जिससे आप अपने वेबसाइट को आसानी से मैनेज और हैंडल कर सकते हैं.

आपको ये ज़रूरी चीज़ें भी जानना ज़रूरी हैं डोमेन और होस्टिंग कनेक्टिविटी के लिए.

ये दोनो ही आपको आपके ईमेल मे मिल जाएँगे.

3. वेबसाइट डिज़ाइन

अब आपके पास वेबसाइट बनाने के लिए ज़रूरत की दोनो महत्वपूर्ण चीज़ें हैं. तो आपको अपने होस्टिंग प्रोवाइडर के cpanel मे जाने के लिए ईमेल मे सारे डीटेल्स मिल गये होंगे.

  • आप अपने डोमेन अकाउंट मे लॉगिन कर ले.
  • वहाँ पर आपको मैनेज दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप Custom DNS सेलेक्ट करे.
  • वहाँ पर अपने ईमेल मे जो Nameserver मिला है उसे कॉपी कर के Paste करे.
  • अंततः आपका डोमेन Nameserver पर पॉइंट हो चुका है.
  • अब आप वर्डप्रेस इंस्टालेशन शुरू कर सकते हैं.

इस के लिए अब आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे और आपने ईमेल मैसेज होस्टगेटर या दूसरे होस्टिंग सर्विस रिसीव किया उसे ओपन करे.

उसमे आपको Cpanel का जो लिंक मिला है, उसे क्लिक कर ले.

इससे आपका Cpanel login पेज ओपन हो जाएगा.

website kaise banaye 10
  • यहाँ आपको ईमेल मे मिले हुए यूजरनाम और पासवर्ड डालें.
  • इस के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
website kaise banaye 11
  • अब आपका Cpanel Dashboard खुल जाएगा.
  • यहाँ आपको स्क्रॉल कर के थोड़ा नीचे आना है. यहाँ नीचे आपको Softaculous Apps Installer मिलेगा. इसके अंदर आपको वर्डप्रेस का लोगो दिखेगा. इस मे आपको क्लिक कर लेना है.
website kaise banaye 12
  • अब आप Install Now पर क्लिक कर लें.
  • वर्डप्रेस इंस्टालेशन डैशबोर्ड कुछ इस तरह का दिखेगा.
  • यहाँ आपको दाहिने साइड मे इनस्टॉल का बटन दिखेगा. जिसका इस्तेमाल हम वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए करते हैं.
  • वर्डप्रेस इंस्टालेशन के पहले हमे कुछ डीटेल्स भरने होते हैं.
  • ये सेट्टिंग हमे तब मिलेंगे जब हम इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे.
  • तो अब आप इनस्टॉल पर क्लिक करे.

4. वर्डप्रेस इंस्टालेशन

website kaise banaye 13
  • अब आपको यहाँ पर अपना डोमेन सेलेक्ट कर लेना है. यहाँ से आप चाहे तो अपने साइट एड्रेस को Http, https, www और बिना www ओपन करने के लिए रख सकते हैं.
  • यहाँ पर इन डाइरेक्टरी मे wp लिखा हुआ होगा. उसे डिलीट कर के खाली रहने दे.
website kaise banaye 14
  • Sitename मे अपने वेबसाइट का टाइटल नाम डालें.
  • इस के बाद अपने वेबसाइट से जुड़ा Description add करे.
  • अब अपने Admin account में लॉगिन के लिए यूजरनाम और पासवर्ड डालें.
  • उसके नीचे वाले एरिया मे ईमेल आईडी भी डालें.
website kaise banaye 15
  • वैसे भाषा तो आपका डिफॉल्ट इंग्लिश मे रहेगा लेकिन आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी का भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • अब बस नीचे आकर आपको इनस्टॉल बटन दिख रहा होगा उसमे क्लिक कर ले. वर्डप्रेस का इंस्टालेशन शुरू हो जाएगा.
  • इस मे कुछ सेकेंड्स लगेंगे बस फिर आपका वर्डप्रेस शुरू हो जायेगा और आपकी साइट भी कुछ देर मे Live हो जाएगी.
website kaise banaye 17
  • यहाँ आप देख सकते हैं की आपको 2 लिंक मिले हैं.
  • पहला आपके वेबसाइट का होमपेज का लिंक है.
  • दूसरा आपके वर्डप्रेस का डैशबोर्ड का लॉगिन का लिंक है.

अब आपने डैशबोर्ड यानी सेकेंड नंबर वाले लिंक पर क्लिक कर के ओपन करे.

website kaise banaye 18

यहाँ पर अपना वर्डप्रेस यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले. लॉगिन पर क्लिक करते ही आपका वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. उसका इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखाई देगा.

website kaise banaye 19

5. प्लगइन इनस्टॉल करें

सबसे पहले अपने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें वहां पर प्लगइन पर क्लिक करे.

website kaise banate hain

आपको यहाँ पर Installed Plugin, Add New और Theme Editor दिखाई देगा. आपको बॉक्स के अंदर में भी Add New ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

plugin kaise install kare

जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको प्लगइन गैलरी देखने को मिलेगा, जैसा की आपको ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.

यहाँ पर से आप अपने जरुरत के अनुसार प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं आपको यहाँ पर जरुरी प्लगइन की लिस्ट दे रहा हूँ जिसे आप सर्च कर के इनस्टॉल कर लें.

  • Yoast SEO या Rankmath – दोनों में से एक प्लगइन को इनस्टॉल करें. ये साइट के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत जरुरी हैं.
  • Table of contents – आर्टिकल के मुख्य पॉइंट्स को index के रूप में दिखाता है.
  • Updraft Plus – वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
  • WP-Rocket या Super Cache या Autoptimize – ये हमारे वेबसाइट के cache के लिए important है और इससे साइट की स्पीड भी बढ़ती है.
  • Akismet Antispam – स्पैम कमेंट्स को ब्लॉक करता हैं.

6. थीम इनस्टॉल करें

वेबसाइट बनाने के बाद सबसे जरुरी काम में से एक काम है अच्छी रेस्पॉन्सिव और स्पीड ऑप्टीमाइज़्ड थीम को इनस्टॉल करना.

इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाना होगा और वहां पर आपको Appearance नज़र आएगा वहां पर क्लिक करें.

website kaise banaye in hindi

यहाँ पर आपको Themes का ऑप्शन नज़र आएगा इस पर क्लिक करें.

apni mobile se website kaise banaye in hindi

यहां पर आप Add new में क्लिक करें क्लिक करें.

apni mobile se website kaise banaye in hindi

अब आपके सामने वर्डप्रेस की टीम का स्टोर खुल जाएगा. जहां पर आप हर तरह के टीम को इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट को सुंदर बना सकते हैं.

लेकिन मैं आपको वैसे फ्री थीम्स के बारे में बताना चाहता हूं जो वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज्ट तो करता ही है साथ में साइट की स्पीड में बनाती है.

mobile se website kaise banaye

मैं आपको कुछ वर्डप्रेस थीम्स के बारे में बता रहा हूं जो सबसे अच्छे माने जाते हैं.

दोस्तों अब आपका साइट ऑनलाइन लाइव हो चुका है और साथ ही आपका वर्डप्रेस डैशबोर्ड भी ओपन हो चुका है.

अगर आपको वेबसाइट बनाने मे किसी तरह की प्राब्लम होती है तो मैं आपको इस मे हेल्प करूँगा.

आप हम से किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं. आप यहाँ के Contact us पेज मे जाकर हम से संपर्क कर सकते हैं.

संक्षेप में

इस पोस्ट मे आपको मैने हर वो जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आप ये समझ गये होंगे की वेबसाइट बनाने के लिए ज़रूरी चीज़ें क्या हैं.

साथ ही अब आप जान चुके हैं की कैसे प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं. फिर भी अगर आपको वेबसाइट बनाने मे किसी तरह की प्राब्लम होती है तो आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. हम आपको हर तरह से गाइड करेंगे.

दोस्तों आपको Business ke liye website kaise banaye (How to create website in Hindi in 2021) ये पोस्ट कैसी लगी? मैं उम्मीद करता हूँ की आप भी अपने बिज़नेस को और बढ़ाने के लिए वेबसाइट सेटअप करना चाहते हैं.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम मे ज़रूर शेयर करे.