Free में Blog कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में bitcoin4buying

Blog या Website कैसे बनाएं – पूरी जानकारी हिंदी में  आज की इस Article में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप अपना खुद का एक नया ब्लॉग बना कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यहां पर जो मैं आपको Tips देने वाला हूं वह बिल्कुल फ्री है। अगर आप अपने लिए एक ब्लॉक बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों अगर आप WordPress पर अपनी Website बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Hosting खरीदनी पड़ेगी। और अगर आप एक नए Blogger हैं तो WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। अगर आपके पास बजट अच्छा खासा है तो आप Hosting खरीदकर WordPress पर अपने वेबसाइट को बना सकते हैं लेकिन

Free में Blog कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में
Free में Blog कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में 

यहां पर मैंने आप लोगों को Free में Blog बनाने के लिए बताया है। तो इसलिए यहां पर मैं आप लोगों को Blogger के बारे में बताने जा रहा हूं। Blogger एक प्रकार से Google का ही Product है जहां पर आपको Hosting Free में मिलती है। यहां पर आप एक नया Domain खरीद कर बड़ी ही आसानी के साथ अपनी Website को चला सकते हैं। तो चलिए अब आपका ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए सीधे अपने Topics की ओर बढ़ते हैं। 

Blogger पर अपनी Website कैसे बनाएं?

अगर आप अपनी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए। अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो सबसे पहले आप Gmail पर जाकर अपना एक Account बना ले उसके बाद आपको नीचे दी इस टेप को ध्यान पूर्वक Follow करना है।

How To Create A Blog On Blogspot –

Step 1 – सबसे पहले आप Google पर जाकर Blogger लिखकर Search करें उसके बाद सबसे पहले Option में जो आएगा उस पर क्लिक कर दें।

Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye

Step 2 – जब आप Blogger को Open करेंगे तो उस पर आपको Create New Blog पर क्लिक करना है । फिर आपको अपनी Gmail Account से Log In कर लेना।

Create New Blog
Create New Blog In Hindi
Step 3 – फिर आपको Create New Blog पर Click करके कुछ Details भरने के लिए मांगा जाएगा। वहां पर आप अपनी सही जानकारी भरें जैसे कि आपके Blog का Name, Blog Address और Theme इत्यादि
Write Blog Name
Write Blog Name

Write Blog Address
Write Blog Address
Step 4 – बस अब आपका Blog बनकर तैयार हो चुका है। अगर आपको कोई Theme लगाना है तो आप यहां क्लिक करें और अपने अनुसार कोई भी Theme Download  करके यहां पर लगा सकते हैं। अब आपको अपने Blog में Article लिखना है तो चलिए मैं अब आपको यह भी बताता हूं कि आपको अपने Blog पर Article कैसे लिखना है।

How To Write Article In Blogger –

Step 1 – ऊपर दिए सभी Step को Follow करने के बाद आपका खुद का एक Blog बन जाएगा। उसके बाद आपको Dashboard Open होकर आएगा जहां पर आपको New Post पर Click करना है।

How To Write New Post In Blogger
How To Write New Post In Blogger

Step 2 – इसके बाद आपके सामने एक Page Open होकर आएगा जहां पर आपको अपने Article का Title देना है और Box में Article के बारे में लिखना है।

How To Make SEO Of An Article
How To Make SEO Of An Article

Step 3 – इसके बाद आपको SEO के लिए कुछ Steps ध्यानपूर्वक भरना है जो कि आप ऊपर दिखाए Picture को देखकर समझ सकते हैं। यहां पर आपको अपने आर्टिकल का URL, Keyward और Robot Text जैसे SEO करने हैं। 

अपने Blog के Article को Google पर कैसे Rank करें?

दोस्तों यह इतना आसान नहीं है क्योंकि आज के समय में गूगल पर Already बहुत सारे Article लिखे हुए हैं। अगर आप अपने ब्लॉक के Article को Google पर Rank कराना चाहते हैं तो आपको अच्छा Article लिखना होगा। आपका Article Unique होना चाहिए और साथ में आपके Article में जो आपने बताया है वह साफ-साफ होना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि आपने अपने Article में क्या लिखा है यह पता होना चाहिए।

 इसे भी पढ़ें –

अगर आपने अभी अपना नया नया Blog बनाया है तो हो सके तो आप Article लंबा लिखें और Quality Content लिखें। इससे फायदा यह होगा कि आपको SEO में मदद मिलेगी जिससे कि बड़ी ही आसानी के साथ Google पर आपका Article Rank करेगा।

अगर हो सके तो आप अपने Blog में हर Article अपने हिसाब से नए तरीके से लिखें। आपको किसी भी दूसरे Blog के Article को Copy करके अपने Blog में नहीं लिखना है क्योंकि ऐसा करने में ना तो आपका Blog Rank करेगा और ना ही आप इस Blog से कोई Earning कर पाएंगे। आपका Interest जिस Field में है उसी अनुसार आप अपना Blog बनाएं और Article लिखना शुरु कर दें। आपको पहले मेहनत करनी होगी उसके बाद आपको Result देखने को ही मिल जाएगा।

क्या Blog से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हां, आप अपने Blog के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए काफी तथ्य हैं जो कि मैं आपको बताना चाहूंगा जैसे कि आप Google Adsense की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में लगभग हर Blogger के Earning करने का माध्यम सिर्फ और सिर्फ Google Adsense ही है। लेकिन शुरुआत के तौर पर आप Google Adsense और Affiliate Marketing दोनों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता कि Affiliate Marketing क्या होती है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके आप Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। अगर मैं खुद बात करूं तो मैंने भी अपने Blog को Google Adsense के माध्यम से Monitize किया है। लेकिन एक चीज में और बताना चाहूंगा आपको अगर आपने अपना Blog पैसा कमाने के लिए बनाया है तो हो सकता है शायद आप अपने Blog को ज्यादा दिन तक चला ना पाए।

क्योंकि Blog के माध्यम से आपको तुरंत पैसा नहीं मिलने लगता इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और साथ साथ में थोड़ा Patience रखना होता है क्योंकि जब आपका Article या आपका Blog Google पर Rank करेगा तभी आप अपने Blog के माध्यम से Earning कर पाएंगे। Blog को आप जानकारी शेयर करने का Plateform मानकर काम करेंगे तो हो सकता है कि आगे चलकर आपको अपनी ही Blog से अच्छी खासी Earning कर पाए।

ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज कैसे करें?

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर 30 से 35 Article लिखना होगा। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Fully Customize करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं क्योंकि इसके बारे में मैंने आप लोगों को पहले ही बता रखा है।

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं कि कैसे आप अपने Blog को Google Adsense से Approve कर पाएंगे।

Conclusion – 

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Blog या Website कैसे बनाएं – पूरी जानकारी हिंदी में | गूगल में फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं, 5 मिनट में एक हिंदी ब्लॉग कैसे बनाएं?, ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं?, बिना पैसे खर्च किए एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाएं? bb अगर अभी भी आपका कोई सवाल यह सुझाव तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । मुझे आपकी मदद करने में खुुुुुशी मिलेगी। अगर आप अपने लिए फ्री मेंं ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बादआपको किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Thanks For Reading………..

दोस्तों! अगर आपको यह Post पसंद आया है, तो यह Post अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।