Skip to content

BITCOIN

  • Privacy Policy
  • about us
  • contect us
  • Disclaimers
  • Term and conditions
  • BITCOIN BUY AND SELL
  • BITCOIN NEWS
  • BITCOIN PRICE
  • BTC TIPS
  • make money online
  • Online shaadi
  • Tips and triks
  • Web story
  • How to earn US dollars
  • Stranger things season 5 web story :-
  • Tween craft application Se cartoon video Kaise banaen :-
  • Toppr app क्या है? Toppr app की पूरी जानकारी
  • Instagram में unlimited follower Kaise badhaye :-

BITCOIN

  • Privacy Policy
  • about us
  • contect us
  • Disclaimers
  • Term and conditions

Instagram Private Account कैसे देखे? bitcoin4buying

दोस्तों आप लोग Instagram जरूर इस्तेमाल करते होंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही Social Media App ने अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए Private Account या Locked Profile फीचर लाया है अब समस्या यह आती है कि अगर हम इंस्टाग्राम पर किसी के Private Account को देखना चाहते है तो जब तक वो खुद से हमारी Request Accept नहीं करते है तब आप उनके Profile पर Upload Photos को नहीं देख सकते है और न ही उनकी Following List को चेक कर सकते है अगर आपके साथ भी यही हुआ हो तो आपके मन में यही सवाल आया होगा Instagram Private Account कैसे देखे? क्या आप भी कोई ऐसी ही Trick के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे जिसके मदद से आप Instagram Private Profile View कर सके तो अब आपका ये इंतज़ार यही खत्म हो जाता है.

इंस्टाग्राम प्राइवेट प्रोफाइल के Photos और Following List देखने के बहुत सारे तरीके होते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत कम समय में ही किसी भी प्राइवेट प्रोफाइल फोटो के लाइक्स और कमेंट भी पढ़ सकते है, तो अगर आप किसी के Instagram पर Stalk करना चाहते है अगर उसका अकाउंट प्राइवेट हो तो जब तक वो Account  इस्तेमाल करने वाला या वाली आपकी भेजी गयी Follow Request Accept नहीं करते है तब आप उनको Stalk नहीं कर सकते है.

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम ये पोस्ट लिख रहे है इस पोस्ट में बताई गयी Trick का इस्तेमाल करने के आप किसी भी Instagram Private Account View कर सकते है यह सभी ट्रिक बहुत ही सरल है अगर आपको Technology के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है तभी भी आप इसका Use कर सकते है.

Contents hide
1. Instagram Private Account क्या होता है?
2. Instagram Private Account कैसे देखे?
2.1. 1. उस इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें
2.2. 2. Fake Account बनाकर
2.3. 3. अपने किसी दोस्त के अकाउंट से फॉलो रिक्वेस्ट भेजिए
2.4. 4. Instagram Account H*ck करके
2.5. 5. Instagram Private Account Viewer

Instagram Private Account क्या होता है?

Instagram Private Account Story कैसे देखे इसको जानने से पहले हम ये जान लेते है की इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या होता है तो इसको समझना बहुत ही आसान है यह Instagram द्वारा बनाया गया एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपके Account पर Post किये गए Photos या Story केवल वही देख सकते है जिनको भी आपने Request Accept की हो.

इस फीचर के बहुत सारे फायदे जैसे की यदि आप एक लड़की है और आप ये नहीं चाहती है कि आपके Instagram Account पर Post की गयी Photos को बिना आपकी मर्ज़ी के कोई भी आपके Photos को नहीं देख सकता है.

या आप इंस्टाग्राम पर अपना कोई Professional Account बनाये हुए है तो उसके में भी आप इस प्राइवेट अकाउंट वाले फीचर को लगा सकते है इसके अलग-अलग प्रकार से आप लाभ उठा सकते है.

Instagram Private Account कैसे देखे?

दोस्तों इंटरनेट पर आपको इस काम को करने के लिए बहुत सारी ट्रिक के बारे में बताया जाता है जिनका इस्तेमाल करने पर यह पता चलता है कि उनमें से कुछ ही ट्रिक काम कर पाती हैं और बाकी की जितनी भी ट्रिक के बारे में या Instagram Account Viewer के बारे में बताया जाता है वह सभी काम करते हैं या नहीं आपको यह सभी इस पोस्ट के अंदर अच्छे से बताया जाएगा.

तो हमने यहां पर सबसे पहले इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च किया और वहां पर हमें कुछ ऐसे वेबसाइट मिले जहां पर इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट पर अपलोड किए गए फोटोस और स्टोरी को दिखाए जाने का दावा करते थे तो हमने पहले वह सभी वेबसाइट को और एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया और उसके बाद में ही हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं.

यहां पर आपको जितने भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने के तरीके बताए गए हैं वह सभी वाकई में काम करते हैं तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और जो तरीके काम नहीं कर पाते हैं उनके बारे में भी हमने आपको यहां पर बताया हुआ है ताकि आप उस तरह के तरीके को इस्तेमाल करके अपना समय खर्च ना करें.

1. उस इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें

वैसे तो इंस्टाग्राम को आए हुए कुछ वर्ष हो चुके हैं मगर अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इंस्टाग्राम सही से इस्तेमाल करना नहीं आता है या कहे तो अभी उन्हें इसके बारे में सही से जानकारी नहीं है अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोई भी प्राइवेट अकाउंट मिलता है और आप उसके स्टोरी या फोटोस को देखना चाहते हैं.

तो उसके लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति के अकाउंट को फॉलो करना होगा फिर उसके बाद जब होगा खुद आपके भेजे गए Request को Accept करते हैं तब जाकर आप उनके अकाउंट को देख सकते हैं.

इसके बाद आप उस प्राइवेट अकाउंट के फोटो को लाइक कर सकते हैं उस पर कमेंट कर सकते हैं और आप उनसे अगर मैसेज में कोई बात करना चाहते हैं तो वह भी किया जा सकता है मगर इन सभी चीजों को करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि जब आप उनको फॉलो करेंगे और जब तक वह इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर खुद से आपकी Request Accept नहीं करता है तब तक आप उनके अकाउंट पर अपलोड करी गई स्टोरी या फोटोस नहीं देख सकते हैं.

2. Fake Account बनाकर 

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का प्राइवेट अकाउंट को देखना चाहते हैं जो कि आपको बहुत अच्छे से जानता है जब भी आप उनको रिक्वेस्ट भेजेंगे तो वह समझ जाएगा तो ऐसा क्या करें कि उनको मालूम ही ना चले कि आप उनका प्राइवेट अकाउंट देखना चाहते हैं.

इसके लिए आप एक Fake Instagram Account बना सकते हैं उसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी इसका इस्तेमाल करके आप एक नया अकाउंट बनाइए और उसी अकाउंट से आप प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर लीजिए.


फिर इसके बाद का क्या होगा वह तो आप लोग बहुत अच्छे से जानते ही हैं वह जब कभी भी आपके फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार करेंगे तब आप Instagram Private Account Story या उन पर अपलोड की गई फोटोस को बेहद आसानी से देख सकते हैं और उसको पता भी नहीं चलेगा कि आप उन्हें Instagram पर Stalk कर रहे है.

3. अपने किसी दोस्त के अकाउंट से फॉलो रिक्वेस्ट भेजिए

अगर आपके पास कोई भी फेक इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो उस स्थिति में आप अपने किसी दोस्त से उसका अकाउंट मांग सकते हैं या फिर उनसे कह कर ही उस प्राइवेट अकाउंट पर रिक्वेस्ट भेज भेज कर उस अकाउंट पर अपलोड किए गए सभी फोटो को देख सकते हैं.

वैसे तो सभी लोगों की अपनी अपनी प्राइवेसी होती है इसी के चलते हो सकता है कि आपका वह दोस्त आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड ना बताएं तो फिर ऐसे मैं आपको एक दूसरा ही इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ सकता है.

4. Instagram Account H*ck करके 

जब इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप तभी भी उस प्राइवेट अकाउंट के एक भी फोटो नहीं देख पा रहे हो तो ऐसे में आप लोग उसका अकाउंट हैक कर सकते हैं मगर मैं आपको बिल्कुल भी यह नहीं कहूंगा कि आप ऐसा कीजिए मेरा काम बस आपको इसके बारे में जानकारी देना है कि इस तरह से भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देखा जा सकता है.

नीचे आप लोगों को कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने के तरीके बताए हैं इनसे इस्तेमाल करके आप उस व्यक्ति का अकाउंट इस्तेमाल कर सकते है.

Phishing Keylogging
Session Hijacking DNS Spoofing
Sidejacking With Firesheep USB Hacking

यह कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप काम अकाउंट को हैक करने के लिए कर सकते हैं इससे पहले हमने एक पोस्ट के अंदर आपको फेसबुक अकाउंट हैक करने के बारे में बताया था उस ही पोस्ट के अंदर हमने आपको इन सभी चीजों का मतलब भी समझाया था तो यदि आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप उस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं.

5. Instagram Private Account Viewer

अब आती है वह चीज जिसका इंतजार आप लोग कर रहे होंगे तो Instagram Private Account Viewer या Instagram Private Profile Viewer के नाम से इंटरनेट पर कुछ Tool लाते हैं जो कि यह दावा करते हैं कि वह किसी भी प्राइवेट अकाउंट के Story और Photos को देख सकते हैं.

Instagram account viewer

इस चीज को करने के लिए एक छोटा सा प्रोसेस बनाया जाता है सबसे पहले आपको इनके वेबसाइट पर जाकर उस अकाउंट का Username बताना होता है जिस भी अकाउंट को आप देखना चाहते हैं फिर उसके बाद यह आपको कुछ Survey या Human Verification पूरे करने के लिए कहते हैं अगर आप यह सभी स्टाफ को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपसे यह वेबसाइट पैसे मांगती हैं की यदि आप हमें पैसे देंगे तो हम इस अकाउंट के सभी फोटोस और स्टोरी आपको इतने दिनों के लिए दिखा सकते हैं.

कुछ वेबसाइट ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको यह कहा जाता है कि सबसे पहले आप अपने किसी भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर उनके वेबसाइट में ही लॉगिन कर लीजिए मगर मैं आपको यह कहना चाहूंगा कि यह करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि जब आप उनके वेबसाइट पर जाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालते हैं तो वह पासवर्ड उस वेबसाइट को चलाने वाले के पास स्टोर हो जाता है.


फिर वह उसके मदद से आप का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक भी कर सकता है तो इन सभी झांसे में ना फंसे और यह इंटरनेट पर जितने भी Free Instagram Private Account Viewer Tool मौजूद है यह सभी काम नहीं करते हैं तो आप इन सभी का इस्तेमाल नहीं करें तो बेहतर है.

हमने आपको इस पोस्ट में 1 से लेकर 4 तक इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देखने के तरीके बताए हुए हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी जन 1 तरीके हैं.

तो दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको Instagram Private Account कैसे देखे? के बारे में बताया हुआ है आपको यह पोस्ट पसंद आया हो या आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा सकते हैं. इसी तरह से हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों.

  • BITCOIN BUY AND SELL
  • BITCOIN NEWS
  • BITCOIN PRICE
  • BTC TIPS
  • make money online
  • Online shaadi
  • Tips and triks
  • Web story
  • How to earn US dollars
  • Stranger things season 5 web story :-
  • Tween craft application Se cartoon video Kaise banaen :-
  • Toppr app क्या है? Toppr app की पूरी जानकारी
  • Instagram में unlimited follower Kaise badhaye :-
  • about us
  • contect us
  • Disclaimers
  • home
  • Privacy Policy
  • Term and conditions
ALL COPYRIGHT RESERVE bitcoin 4 buying
  • HOME
  • BITCOIN BUY AND SELL
  • BITCOIN NEWS
  • BITCOIN PRICE
  • BTC TIPS
  • Tips and triks