IPL Points Table in Hindi 2021 bitcoin4buying

टीम की जीत और हार आईपीएल के पॉइंट टेबल को निर्धारित करती है. ऐसे कई लोग हैं जो हर रोज़ IPL matches देखते हैं लेकिन कौन सी टीम किस जिसे आईपीएल पॉइंट टेबल की जानकारी नहीं पता होती इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से IPL 2021 Points Table in Hindi में जानकारी देंगे.

आईपीएल की पॉइंट टेबल को देखने से पता चलता है कि कौन सी टीम ने कितना  मैच  जीता ही और कितना हरा है  यदि आप भी आईपीएल पॉइंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

आईपीएल पॉइंट टेबल क्या है?

आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियम लिग हर साल खेली जाती है जिसमें 8 टीम द्वारा यह लोग खेला जाता है और हर टीम एक दूसरे के साथ प्रत्येक दिन आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं.

जब टीमों के बीच में आईपीएल की मैच होती है उस दौरान  सभी टीमों रैंक के लिए एक टेबल क्रिएट किया जाता है जिसमें सारे टीमों के रैंक को लिखा जाता है इसी टेबल को आईपीएल पॉइंट टेबल कहा जाता है.

आईपीएल प्वाइंट टेबल में टीम की पोजीशन

आईपीएल प्वाइंट टेबल के अंतर्गत सभी टीमों की रैंक   पता चलता है कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी और किसके सर पर सजेगा पर्पल कैप और कौन उड़ा ले जाएगा ऑरेंज कैप.

आईपीएल के दौरान जिस प्लेयर के सर पर ऑरेंज कैप होता है वही  प्लेयर इस आईपीएल का विजेता माना जाता है और वहीं दूसरी और जिस प्लेयर के सर पर पर्पल कैप दिखाई देता है वह खिलाड़ी आईपीएल की हारी हुई खिलाड़ी होती  है. कैप के आपके अनुसार पता लगाया जा सकता है किस किस टीम ने जीत हासिल की है.

Rank Team Plyd. Won Lost Tied Net RR. Pts
1 Chennai Super Kings (CSK) 8 6 2 0 +1.223 12
2 Delhi Capitals (DC) 8 6 2 0 +0.547 12
3 Royal Challengers Bangalore (RCB) 8 5 3 0 -0.706 10
4 Mumbai Indians (MI) 8 4 4 0 -0.071 8
5 Kolkata Knight Riders (KKR) 8 3 5 0 +0.110 6
6 Rajasthan Royals (RR) 7 3 4 0 -0.190 6
7 Punjab Kings (PBKS) 8 3 5 0 -0.368 6
8 Sunrisers Hyderabad (SRH) 7 1 6 0 -0.623 2

2021 के पॉइंट टेबल में कौन मार रहा है बाजी और कौन होने वाला है आउट?

2021 के पॉइंट टेबल देखने से पता चलता है कि कौन सी टीम पॉइंट टेबल में अपना जगह बरकरार रख रही है और कौन सी टीम पॉइंट टेबल में नीचे स्तर तक पहुंच गई है.

2021 के आईपीएल पॉइंट टेबल के अनुसार चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल का   अब प्लेऑफ में जाना  हुआ बहुत ही आसान.

जो मुकाबला तीसरे और चौथे टीम  के लिए हुआ उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को 9 विकेट से हराकर आईपीएल पॉइंट टेबल में अपनी जगह बना ली है.

अगर राजस्थान रॉयल्स के बात करें तो इस टीम ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से मात देकर आई पी एल 2021 के पॉइंट टेबल में अपनी जगह बना ली है. इसके साथ-साथ मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों को टक्कर देने के लिए इन सभी टीमें तैयार है.

आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे आखरी पोजीशन पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है इस टीम को सातों मुकाबले जीतने होंगे यदि वे छह मुकाबले भी जीतते हैं तो पॉइंट टेबल में रह  सकते हैं लेकिन यदि वे छह मुकाबले में से कम मुकाबले जीते तो वह इस दौर से बाहर हो सकते हैं.

पंजाब किंग्स आईपीएल पॉइंट टेबल के सातवें स्थान पर है जिन्होंने 7 मैचों में तीन मैच जीता है. इस प्रकार सभी टीमें अपने अपने रैंक के हिसाब से प्वाइंट टेबल के रैंक में उपस्थित है.

पहले सीजन से लेकर अब तक खेले गए आईपीएल मैच में किन टीमों को ऑरेंज कैप मिला?

जैसा कि आई पी एल 2008 में प्रारंभ हुआ था और 2020 में खेले गए आईपीएल मैच 13 सीजन के थे.

  • 2008 से 2020 में खेले गए आईपीएल मैच में किसने ऑरेंज कैप हासिल की:-
  • 2008 के पहले सीजन में खेले गए आईपीएल मैच में सोन मार्श प्लेयर के सर पर सजा था ऑरेंज कैप जो किंग्स इलेवन पंजाब के टीम  मेंबर थे जिन्होंने इस मैच के दौरान 616 रन बनाया था.
  • 2009 ईस्वी में मैथ्यू हेडन के द्वारा ऑरेंज कैप हासिल किया गया जो चेन्नई सुपर किंग के ओपनर बैट्समैन थे जिन्होंने 572 रन मार कर इस ऑरेंज कैप को हासिल किया.
  • 2010 में खेले गए आईपीएल मैच में भारतीय प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने ऑरेंज कैप को प्राप्त किया और जीत हासिल की. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम से खेल कर 618 रन बनाए थे.
  • 2011 में हुए आईपीएल मैच में क्रिस गेल ने ऑरेंज कैप को जीता था जो आरसीबी की टीम से खेल कर 608 रन बनाए थे.
  • 2012 में हुए आईपीएल मैच के विनर इसके लिए थे जिन्होंने 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था.
  • 2013 में माइकल हुसैन जो चेन्नई सुपर किंग की ओर से आईपीएल खेला था उन्होंने 2013 में 733 रन बना कर ऑरेंज कैप को जीता.
  • रोबिन उथप्पा जिन्होंने 2014 में 660 रन आईपीएल मैच में बनाकर जीत हासिल की.
  • डेविड वॉर्नर ने 2015 में आईपीएल मैच को खेल कर 562 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को जीता था.
  • 2016 में खेले गए आईपीएल मैच में विराट कोहली ने 973 रन मार कर फतह हासिल की थी.
  • 2017 की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने 643 रन मारकर ऑरेंज कैप को अपने सर पर सजाया था.
  • 2018 के आईपीएल मैच में केएन विलियम ने 734 रन मार्कर ऑरेंज कैप को जीता था.
  • 2019 के आईपीएल मैच में डेविड वॉर्नर ने 692 रन बनाकर 2019 का आईपीएल मैच को जीता था.
  • 2020 के आईपीएल की बात करें तो इस सीजन में केएल राहुल ने 670 रन मार कर ऑरेंज टोपी को जीता था.

आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल की स्थिति

2021 में कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट की है और इस सीजन में कुल 60 मैच है जिसमें से 32 मैच हो चुकी है और इन 32 मैचों मैं सभी टीमों के प्लेयर द्वारा अपने-अपने रन बनाए गए हैं.

  • अभी  खेले गए मैचों में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स  हैदराबाद टेबल पॉइंट में निचले स्तर पर है.
  • आईपीएल पॉइंट टेबल की बात करें तो इस पॉइंट टेबल के हिसाब से सीएसके ने 8 मैचों में छह मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं.
  • दिल्ली कैपिटल की बात करें तो इस टीम ने भी आठ मैच में छह मैच को फतह किया है और दो मैच हारे है.
  • वही रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आठ मैच में टीम मैच हारे हैं और 5 जीते है .
  • मुंबई इंडियंस चार मैचों के जीता है और चार मैच हारा है.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति गंभीर है क्योंकि इस टीम के द्वारा तीन मैच जीत गई है और 5 मैच हार गई है.
  • राजस्थान रॉयल्स ने 7 मार्च को खेला है जिसमें तीन मैच जीती है और 4 मैच हरी है.
  • पंजाब किंग की बात करें तो इन्होंने 8 मैच खेली है जिसमें तीन मैचों में जीत हासिल की और पांच मैच हारे हैं.
  • सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो आई पी एल 2021 पॉइंट टेबल में यह सबसे नीचे आते हैं क्योंकि इन्होंने 8 मैचों में छह मैचों को हारा है और  बस एक मैच ही जीते हैं.
  • 2021 आईपीएल 9 अप्रैल को शुरू हुई थी लेकिन कुछ मैच होने के बाद कोरोना वायरस के वजह से आईपीएल को रोक दिया गया और फिर 19 सितंबर को स्टार्ट किया गया.
  • 9 अप्रैल के आईपीएल मैच मुंबई इंडियन वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच चेन्नई के  दिसंबरम नामक स्टेडियम में हुई थी.

2021 में कितने टीम में भागीदारी ली है?

2021 के आईपीएल मैच में टोटल 8 टीमें पार्टिसिपेट किए हैं:-

सीएसके टीम:-

सीएसके का फुल फॉर्म चेन्नई सुपर किंग होता है और इस टीम के कैप्टन हर बार की तरह इस बार भी महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया है जिसे फ्रेंचाइजी द्वारा  ₹150000000 दिया गया है और इस टीम के उप कप्तान सुरेश रैना को घोषित किया गया.

मुंबई इंडियंस टीम:-

मुंबई इंडियंस एक सफल टीम मानी जाती है जिसके कप्तान रोहित शर्मा है. फ्रेंचाइजी के द्वारा रोहित शर्मा को कप्तान बनने के लिए ₹150000000 दी गई है. इस टीम के उप कप्तान किरण पोलार्ड को बनाया गया है.

आरसीबी टीम:-

आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली है जिसे फ्रेंचाइजी द्वारा ₹170000000 कैप्टन बनने के लिए दिया गया है तो कहा जा सकता है कि आई पी एल 2021 के सबसे महंगे कैप्टन विराट कोहली हैं. टीम के उप कप्तान एबी डिविलियर  को बनाया गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:-

सनराइजर्स हैदराबाद 2020 में काफी बैलेंस टीम रही है 2021 के बात करें तो अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बहुत ही बैलेंस लेट हो रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया है हैदराबाद फ्रेंचाइजी द्वारा कैप्टन को ₹120000000 दिया गया. टीम के उप कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है.

पंजाब किंग्स टीम:-

पंजाब किंग्स टीम के कैप्टन केएल राहुल है. पंजाब की फ्रेंचाइजी द्वारा केएल राहुल को कैप्टन बनने के लिए 11 करोड़ रुपए दी गई है. 2021 आईपीएल के  इस स्टीम में वाइस कैप्टन मोहम्मद शमी को बनाया गया है.

दिल्ली कैपिटल टीम:-

दिल्ली कैपिटल टीम आई पी एल 2021 की यंग टीम मानी जाती है एक बार फिर से सुरेश अय्यर इस टीम के कैप्टन  बनने है जो एक यंग खिलाड़ी है जिसे दिल्ली के फ्रेंचाइजी द्वारा 7 करोड रुपए दी गई है.

अब बात करते हैं इसके वाइस कैप्टन की तो दिल्ली कैपिटल 2021 आईपीएल के टीम के वाइस कैप्टन दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा शिखर धवन को बनाया गया है.

हालांकि इस टीम में हर एक प्लेयर दमदार है लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा शिखर धवन को वॉइस कथन के रूप में चुना गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:-

2021 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान इयन मोर्गन है. कोलकाता की फ्रेंचाइजी दौरान कप्तान को 5 करोड़ 40 लाख दिया गया है. इसके वाइस कैप्टन सबमन गिल को मनाया गया.

राजस्थान रॉयल्स टीम:-

राजस्थान रॉयल्स टीम के कैप्टन में बदलाव लाया गया जिसमें संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान बनाया गया वहीं अगर इसकी वाइस कैप्टन की बात करें तो इस टीम के उप कप्तान जोश बटलर है.

निष्कर्ष

आईपीएल प्वाइंट टेबल के अनुसार पता चलता है कि कौन सी टीम अच्छे रैंक पर है और कौन सी टीम ने कितने मैच जीते हैं और कितने हारे हैं? आज की इस लेख के जरिये अपडेटेड IPL 2021 Points Table in Hindi शेयर की है.

उम्मीद है आपको हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल के माध्यम से विभिन्न टीम की रैंकिंग का पता पता चल गया होगा.