आईपीएल एक ऐसा क्रिकेट लीग है जिसे हर देश के लोग इसे देखने के लिए इसमें रुचि रखते हैं. हालांकि सभी लोग आईपीएल देखने में इंटरेस्टेड रहते है लेकिन कुछ लोगों को आईपीएल की टाइम टेबल पता नहीं होती कि किस दिन किस किस टीम के बीच में मैच होगी? यदि आपको भी आईपीएल 2021 का टाइम टेबल जानना है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको बताएंगे कि IPL time table 2021 (IPL New Schedule)?
क्रिकेट हर एक व्यक्ति को पसंद है अर्थात दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस खेल को लोग अन्य खेलों की अपेक्षा ज्यादा पसंद करते हैं. आधे से ज्यादा लोगों को क्रिकेट की सारी जानकारी पता होती है.
लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें क्रिकेट की जानकारी तो पता होती है लेकिन आईपीएल की टाइम टेबल की जानकारी नहीं होती इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आईपीएल 2021 का टाइम टेबल बताने जा रहे हैं.
आईपीएल क्या है?
आईपीएल जिसका फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है इसकी शुरुआत 2018 में बीसीसीआई द्वारा किया गया है.
आईपीएल देश का सबसे नंबर वन और दुनिया का छठे सबसे बड़े स्पोर्ट्स लिग है जिसमें बड़े बड़े बिजनेसमैन और एक्टर तथा एक्ट्रेस अलग-अलग टीमों को खरीदते हैं और टीमों का वर्सेस आईपीएल में होता है, आईपीएल में अलग-अलग टीम होती है जिसमें हर एक टीम का अलग एक कप्तान होता है जो पूरे टीम को गाइड करता है.
आईपीएल एक ऐसा सपोर्ट लीग है जिसका नाम सुनते ही लोग खुश हो जाते हैं क्योंकि क्रिकेट लोगों को अधिक से अधिक पसंद है आजकल के नौजवानों को क्रिकेट में इतना इंटरेस्ट रहता है कि वे हर काम को छोड़कर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं.
आईपीएल बहुत ही इंटरेस्टिंग सपोर्ट लीग है जिसमें हर एक राज्य के क्षेत्रों में आईपीएल को लेकर लोक चैलेंज भी लगाते हैं चैलेंजर्स अपने-अपने टीम को सिलेक्ट करते हैं और उनके बीच चैलेंज लगाते हैं.
जैसे ही आईपीएल आने वाला होता है बच्चों से लेकर बड़े लोग जो इस खेल में इंटरेस्ट रखते हैं उनका मन खुशी से खिल उठता है इस मैच में लोग अनेक प्रकार के इंटरटेनमेंट करते हुए इस मैच को देखते हैं और इस खेल का लुफ्त उठाते हैं.
आईपीएल कब शुरू हुआ?
आईसीएल मैच 2007 में जी इंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किया गया था. आईसीएल की तो शुरुआत हो गई थी लेकिन बीसीसीआई इससे खुश नहीं थे तभी 13 दिसंबर 2007 ईस्वी को बीसीसीआई ने अनाउंसमेंट किया की फ्रेंचाइजी बेस्ट T20 कंपटीशन लिग शुरू होगा जिसे बीसीसीआई द्वारा 2008 में इसे आईपीएल का नाम देकर शुरू किया जाएगा.
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट ललित मोदी है जिन्होंने क्लीयरली रूप से बताया कि आई पी एल का आईसीएल से कोई संबंध नहीं है.
उनके द्वारा कहा गया कि आईपीएल लाने की तैयारी 2 साल पहले से चल रही थी जिसे बीसीसीआई द्वारा 2008 में आयोजित किया गया.
आईपीएल में टीमों के साथ साथ प्लेयर्स की भी नीलामी होती है जिसमें जो प्लेयर ज्यादा योग्यता वाले होते हैं उन्हें उतना ज्यादा पैसे देकर बड़े बड़े बिजनेसमैन और एक्टर तथा एक्ट्रेस के द्वारा आईपीएल खेलने के लिए खरीदे जाते हैं और वह प्लेयर उनके टीम से आईपीएल मैच खेलता है.
आईपीएल में प्लेयर की नीलामी की जाती है जिसमें बड़े बड़े बिजनेसमैन जैसे मुकेश अंबानी और बड़े नायक तथा नायिका जैसे शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और भी कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो आईपीएल में पैसा लगाते हैं. सभी का अपना अपना टीम होता है और यह सब उन सारी टीमों को खरीदते हैं.
2008 के आईपीएल में कितने टीमो ने भागिदारी ली थी?
जब आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी उस समय कोई आठ टीमों के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग में भागीदारी ली गई थी जिसमें सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस थी और सबसे सस्ती टीम राजस्थान रॉयल थी.
हालांकि सबसे सस्ती टीम राजस्थान रॉयल्स की थी लेकिन 2018 के आईपीएल में इसी टीम की जीत हुई थी. राजस्थान रॉयल जिसकी अगवाही शेन वॉटसन ने की थी, इनकी टीम की जीत ने सबको चौंका दिया था क्योंकि सबके सोच से परे इन्होंने इस आईपीएल को जीता था.
इतना होने के बाद 2011 में दो टीमों ने आईपीएल के अंतर्गत भाग लिया जिसका नाम पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि तुक्षर्स था, कोच्चि तुक्षरस को बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन करने के कारण आईपीएल टीम से बहिष्कार कर दिया गया.
2012 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम जो 2009 में आईपीएल जीते थे उनको कोई खरीदने ही नहीं लगा तब जाकर सन टीवी नेटवर्क के द्वारा इस टीम को खरीदा गया और इसका नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद रखा गया.
आईपीएल में मैच किस तरह के होते हैं?
आईपीएल में सभी टीमें एक दूसरे के साथ दो-दो मैच खेलती है उसके बाद सभी टीमों की जो लिस्ट बनाई जाती है उसमें सबसे ऊपर के 2 टीमों के द्वारा क्वालीफायर मैच वन खेला जाता है और इसमें जो जीत हासिल करते हैं उस टीम को फाइनल में भेज दिया जाता है.
लिस्ट में नंबर 3 और 4 वाले टीम एलिमिनेटर वन खेलते हैं एलिमिनेटर वन में जो जीत हासिल करता है वह टीम क्वालीफायर में हारे टीम के साथ खेलते हैं.
जब एलिमिनेटर में जीते गए टीम क्वालीफाई टीम के साथ खेलती है तो इसे क्वालीफायर 2 मैच कहा जाता है और इस मैच में जो टीम जीतती है वह फाइनल में पहुंचे गए टीम के साथ मैच खेलती है और फाइनल में खेले गए मैच में जो टीम जीत हासिल करती है वे बनते हैं फाइनलिस्ट.
आईपीएल में प्राइस कितनी मिलती है:-
आईपीएल में कुल 40 करोड़ प्राइस होता है जिसमें ₹150000000 उस टीम को मिलती है जो फाइनल में जीत हासिल करती है.
सेकंड नंबर में जितने वाली टीम को ₹100000000 दी जाती है वही थर्ड या फोर्थ करने वाली टीमों को 7.5करोड़ रुपए मिलता है.
आईपीएल मैच लिस्ट 2021 टाइम टेबल:-
हर साल आईपीएल स्पोर्ट लिग अप्रैल मंथ में शुरू किया जाता है जिसमें अलग-अलग टीम आईपीएल मैच में पार्टिसिपेट करते हैं और इस मैच को सारे प्लेयर्स उत्साह पूर्वक खेलते हैं और इसके साथ साथ जो ऑडियंस होते हैं वह इस खेल को देखने के लिए आईपीएल आने से पहले उत्साही हो उठते हैं और जब आईपीएल चल रही होती है तब लोगों का ध्यान अपने कामों में ना जाकर आईपीएल मैचों में रहता है.
हर साल की तरह इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग 9 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी इस लीग में कुल 60 मैच खेले जाने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के आने से आईपीएल को रोक दिया गया और 60 मैचों में सिर्फ 29 मैच ही खेले गए थे जिसमें 31 मैच खेलना बाकी था.
लेकिन अब करोना महामारी के कम होने से इस बचे आईपीएल लिग के लिस्ट को 25 जुलाई 2021 को बीसीसीआई द्वारा जारी किया गया. इस प्रकार 2021 के आईपीएल में बचे हुए 31मैचे दुबई के तीन स्थानों में खेले जाएंगे , यह तीन प्लेस के नाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम तथा अबूधाबी का स्टेडियम है.
IPL Time Table 2021 – आईपीएल मैच लिस्ट 2021 टाइम टेबल:-
आई पी एल 2021 के लिस्ट जो बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए हैं उसके अनुसार आईपीएल के 14वे सीजन में कुल 60 मैच खेले जाएंगे जिसमें से 56 लिग होगा, दो क्वालीफायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच होगा. जैसे कि हमने ऊपर के तथ्य में बताया कि 2021 के आईपीएल में कुल 60 मैच खेली जाने वाली थी जिसमें 29 मैच हो चुकी और बचे 31मैच 19 सितंबर से स्टार्ट हुई है.
Match No | Match | Date | Time |
31 | मुंबई (MI) vs चेन्नई (CSK) | 19/09/2021 | 7:30PM |
32 | कोलकाता (KKR) vs बैंगलोर (RCB) | 20/09/2021 | 7:30PM |
33 | पंजाब (Punjab Kings) vs राजस्थान रॉयल्स (RR) | 21/09/2021 | 7:30PM |
34 | दिल्ली (DC) vs हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) | 22/09/2021 | 7:30PM |
35 | मुंबई (MI) vs कोलकाता (KKR) | 23/09/2021 | 7:30PM |
36 | बैंगलोर (RCB) vs चेन्नई (CSK) | 24/09/2021 | 7:30PM |
37 | दिल्ली (DC) vs राजस्थान (RR) | 25/09/2021 | 3:30PM |
38 | हैदराबाद (SRH) vs पंजाब (Punjab Kings) | 25/09/2021 | 7:30PM |
39 | चेन्नई (CSK) vs कोलकाता (KKR) | 26/09/2021 | 3:30PM |
40 | बैंगलोर (RCB) vs मुंबई (MI) | 26/09/2021 | 7:30PM |
41 | हैदराबाद (SRH) vs राजस्थान (RR) | 27/09/2021 | 7:30PM |
42 | कोलकाता (KKR) vs दिल्ली (DC) | 28/09/2021 | 3:30PM |
43 | मुंबई (MI) vs पंजाब (Punjab Kings) | 28/09/2021 | 7:30PM |
44 | राजस्थान (RR) vs बैंगलोर (RCB) | 29/09/2021 | 7:30PM |
45 | हैदराबाद (SRH) vs चेन्नई (CSK) | 30/09/2021 | 7:30PM |
46 | कोलकाता (KKR) vs पंजाब (Punjab Kings) | 1/10/2021 | 7:30PM |
47 | मुंबई (MI) vs दिल्ली (DC) | 2/10/2021 | 3:30PM |
48 | राजस्थान (RR) vs चेन्नई (CSK) | 2/10/2021 | 7:30PM |
49 | बैंगलोर (RCB) vs पंजाब (Punjab Kings) | 3/10/2021 | 3:30PM |
50 | कोलकाता KKR vs राजस्थान (RR) | 3/10/2021 | 7:30PM |
51 | दिल्ली (DC) vs चेन्नई (CSK) | 4/10/2021 | 7:30PM |
52 | राजस्थान (RR) vs मुंबई (MI) | 5/10/2021 | 7:30PM |
53 | बैंगलोर (RCB) vs हैदराबाद (SRH) | 6/10/2021 | 7:30PM |
54 | चेन्नई (CSK) vs पंजाब (Punjab Kings) | 7/10/2021 | 3:30PM |
55 | कोलकाता (KKR) vs राजस्थान (RR) | 7/10/2021 | 7:30PM |
56 | हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) vs मुंबई (MI) | 8/10/2021 | 3:30PM |
57 | बैंगलोर (RCB) vs दिल्ली (DC) | 8/10/2021 | 7:30PM |
58 | Qualifier 1 | 10/10/2021 | 7:30PM |
59 | Eliminator | 11/10/2021 | 7:30PM |
60 | Qualifier 2 | 13/10/2021 | 7:30PM |
61 | Final | 15/10/2021 | 7:30PM |
निष्कर्ष
इंडियन प्रीमियर लीग हमारे देश के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिकों को यह सपोर्ट लीग बहुत ही पसंद है .इसलिए जब भी आईपीएल शुरू होता है लोग अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ इंटरटेनमेंट करते हुए आईपीएल को देखते हैं.
आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि IPL time table 2021 (IPL New Schedule) क्या है? आशा है आपको आई पी एल 2021 के टाइम टेबल हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आई हो.