Satish Kushwaha Income:- नमस्कार दोस्तों, आप लोगों को ये तो मालूम ही होगा कि मैं ऑनलाइन काम करके ही पैसा कमाता हूँ, तो अगर आप लोग ये जानना चाहते है की ऑनलाइन काम करके कितने रुपए कमाता हूँ।
तो इसके लिए आपको हमारा ये वाला आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा इसमें मैंने आपको सभी चीज़े बताई हुई है जैसे कि:- मैं कहाँ-कहाँ से पैसे कमाता हूँ, कितना पैसा इन्वेस्ट करता हूँ सभी जानकारी विस्तार से बताई हुई है।
मुझे अक्सर Instagram पर आप लोगों के DM आते है की भाई आप कितने रूपए कमाते हो तो आज आप सभी के इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
अगर आप भी मेरे Income यानी की Satish K Videos Earnings या Satish Kushwaha Income को पता करने के लिए इच्छुक है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
मेरी Online Income जानने के साथ-साथ आपको ऐसे तरीके भी मालूम चलेंगे जिससे आप भी अपनी Online Income करने की यात्रा को शुरू कर सकते है।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए 3 सबसे अच्छे तरीक़े:-
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीक़े होते है, जिन पर मैंने एक आर्टिकल भी भी लिखा हुआ है। उसमें आपको इन सभी तरीकों के बारे में अच्छे से बताया गया है।
उन्हीं तरीकों में कुछ पर काम करके ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ, तो मैं आप लोगों को सबसे पहले अपनी कमाई के Sources के बारे में बता देता हूँ।
अगर आप भी मेरी तरह ही ऑनलाइन करके पैसे कमाना चाहते है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है ये भी एकदम Genuine Ways है Online Earning करने के लिए।

1. Content Production:-
जो भी लोग इंटरनेट की सहायता से पैसे कमा पा रहे है उनमें से ज़्यादातर लोग Content बना कर पैसे कमा रहे है। Content Production का मतलब ये है कि ”यदि आप Social Media के द्वारा सभी के लिए कोई भी जानकारी दे रहे है या मनोरंजन के लिए वीडियो बना रहे है” तो ये चीज़ Content Production कहलाती है।
आपने YouTube, Facebook या Instagram पर लोगों के Videos देखे होंगे वो सभी भी Content Production का ही एक हिस्सा है।
अब ये Content भी अलग-अलग तरीकों से बनाये जा सकते है, जिनमें से बहुत सारे लोग YouTube पर Content बनाना ज़्यादा पसंद करते है।
फिर लोग ऐसे भी है जो की अपने Blog या Website पर Text या लिखित रूप में Content बनाते है और Facebook, Instagram जैसे Platform पर Images बनाकर भी Content बनाया जाता है।
और अब धीरे-धीरे Podcast भी काफी प्रचलित होते जा रहे है, इसमें आप Audio को Record करके भी Content बना सकते है। आप लोगों ने कुछ इसी तरह के Audio को भी सुने होंगे।
जैसे की:- Gaana App पर Zakir Khan का एक Podcast जिसको काफ़ी लोगों द्वारा पसंद किया गया है, जिस Podcast का नाम Umeed था।
तो ये आपने जाना ही आप इन तरह से Content बना सकते है।
2. Services
अगर आप ऑनलाइन काम करके इस वाले तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो ये तरीका सभी लोगों के लिए नहीं है, इसके लिए आपके पास Skills होना जरुरी है, तभी आप पैसे कमा सकते है।
इसमें आपको लोगों को Services देनी होती है, जिनमें सबसे ज़्यादा Digital Marketing, Web Development या Finance Manage करना इस तरह की Services देकर इससे कमाए जाते है।
इनके अलावा और भी इसी तरह के काम है जिनको अपने क्लाइंट के लिए पूरा करके पैसे कमाए जा सकते है।
3. Products
आप या तो खुद के प्रोडक्ट्स को बना कर भी Sell कर सकते है या फिर आप Online Shopping Sites के प्रोडक्ट्स को भी Sell करवा कर पैसे बना सकते है।
Products 2 प्रकार के होते है :-
Physical Product:- इसके नाम से ही पता चल जाता है, ये ऐसे Products होते है जिसे हम अपने हाथों से छु सके जैसे की आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आर्डर करते है।
जैसे की :- Mobile, TV, AC, Smart Watch.etc
Digital Products:- ये इस तरह के Products होते है जिन्हे हम अपने हाथों से छु नहीं सकते है और
जैसे कि:- Webinar करना, Hosting Sell, Premium Theme या WordPress Plugins ये सभी Digital Products कहलाते है।
वैसे तो मेरे कमाई का मुख्य स्रोत Content Production ही है, मगर मैंने एक बस टेस्टिंग के लिए अपना एक Digital Product लांच किया था।
जिसे मैंने कुछ दिनों के बाद बंद कर दिया था और इस Digital Product द्वारा मैंने कुछ ही दिनों में लाखों रुपए भी कमाए थे।
[Satish Kushwaha Income] My Revenue Sources:-
तो ये है मेरे पैसे कमाने के 5 तरीक़े जिन्हे मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ, और इनके बारे में मैंने आप लोग अपने कुछ Videos में इनके बारे में बताया भी हुआ है।
चलिए अब ये जान लेते है की मैं किस तरीक़े को इस्तेमाल करके कितना प्रतिशत कमा रहा हूँ।

1) Link Placing
एक ब्लॉग बनाने के बाद जब उस पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाता है तो उस ब्लॉग के मालिक के पास बहुत सारे तरीके होते है ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए उन्हीं में से एक ये Link Placing भी है।
जिसमे होता ये है की अगर आपके ब्लॉग से किसी दूसरे ब्लॉगर को बैकलिंक चाहिए होती है तो आपसे संपर्क करके अपनी साइट की लिंक आपके आर्टिकल में लगवाते है या एक Guest Post Publish करने के लिए बोलते है।
जिसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते है, अगर आपने अपने ब्लॉग को अभी हाली ही शुरू किया है और उस बस ज़्यादा ट्रैफिक नहीं आता है तो आप उनसे $10(Min.) माँग सकते है।
और Link Placing से 2% का Revenue आता है
2) Affiliate Marketing
आप में से जो भी लोग पहले से ही हमारे इस ब्लॉग को पढ़ते हुए आ रहे है उन्हें Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से जानकारी होगी।
मैंने अपने इस ब्लॉग में और अपने YouTube Videos में से कुछ आर्टिकल और वीडियो में Best Hosting के Affiliate Links लगाए हुए है।
तो आप में से जितने भी लोग उस Link पर क्लिक करके उसको खरीदते है तो उसमे से कुछ पैसे मुझे मिल जाते है।
और ये पैसे मुझे हर महीने मेरे Paypal Account में जुड़ जाते है, जिसे मैं Wire Transfer द्वारा अपने बैंक में ट्रांसफर कर लेता हूँ।
Affiliate Marketing से 11% का Revenue आता है।
3) Brand Promotion
अब बात आती है Brand Promotion की या फिर Sponsorship की दोनों का मतलब एक ही है। ये Brand Promotion मुझे मेरे YouTube Channel के वजह से ही मिलती है।
तो आप लोग इसे YouTube द्वारा कमाए गए पैसे भी बोल सकते है। अगर आप भी एक वीडियो क्रिएटर है तो कभी भी किसी ऐसे Product को Promote न करें जो आप खुद इस्तेमाल न कर सके।
अब ये जान लेते है की एक Product को Promote करने के लिए कितने रूपए चार्ज करने चाहिए।
यदि आपका Comedy Channel है या फिर कोई ऐसा चैनल है जिस पर आप हर प्रकार की वीडियो अपलोड करते है तो ऐसे में अगर आपके Active Views 10 लाख तक आते है।
तो आपको एक Brand Promotion का 2-3 लाख़ रूपए चार्ज कर सकते है।
और वही दूसरी तरफ अगर आपके पास Target Audience है तो और आपके चैनल पर अगर 1 लाख़ व्यूज भी आते है
जिस Prodouct का Promotion होना है अगर वो चीज़ आपके चैनल केटेगरी से मिलती-जुलती है तो आपको उस प्रोडक्ट 1 से 1.5 लाख व्यूज आने पर 2 लाख रूपए तक चार्ज कर सकते है।
ये जरुरी नहीं है की हर महीने आपको Brand Promotion मिले, मगर फिर भी एक औसत Revenue की बात की जाए तो Brand Promotion से 19% का Revenue आता है।
4) Blogging
मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोग ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से जानते होंगे क्यूंकि हमारा YouTube Channel (Satish K Vdeos) पर ज़्यादातर जो वीडियोस है वो Blogging से जुड़े हुए ही है।
ब्लॉग के द्वारा हम Google Adsense या Other Ads Network का इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है और इसमें हम Affiliate Marketing करके भी पैसे कमाए जा सकते है।
YouTube के मुताबिक मेरे Blog का Revenue काफी कम है क्यूंकि मेरे Blogs Automation पर है जिसका मतलब ये है की मैं अपने Blog पर काम नहीं करता हूँ,
उसके लिए कुछ लोग है जो मेरे ब्लॉग को देखते है, मैं बहुत कम ही आर्टिकल को पब्लिश करता हूँ।
और इस तरह से मेरे Blog से लगभग 15% का Revenue आता है।
5) YouTube
अब ये बचता है अंतिम Earning Source जहाँ से मेरा Revenue आता है और साथ ही आप सभी लोगों का प्यार भी यही पर ज़्यादा मिलता है।
मेरे वीडियो पर और लोगों से थोड़ा ज़्यादा Earning होता है क्यूंकि मेरे Videos 15-30 मिनट तक के भी होते है जिसके वजह से RPM भी ज़्यादा मिलता है।
मेरे लगभग सभी Video पर 80 हज़ार – 1 लाख Views आते है अच्छे RPM मिलने के वजह से इतने व्यूज में बाकी YouTubers के मुताबिक थोड़ा अच्छा Earning हो जाती है।
मेरे सभी Earning Sources को मिलकर और केवल YouTube की Earning अगर देखा जाए तो सबसे ज़्यादा Earning YouTube से ही।
और YouTube पर Video बनाने में काफी मेहनत भी लगता है मैं अकेले ये सभी वीडियो नहीं बना पाता हूँ मेरे साथ कुछ लोग होते है,
और मुझे अपने घर से दूर-दूर जाकर वीडियो बनाना पड़ता है जिसमे सफर करने में समय और पैसा दोनों ही लगता है।
मगर मुझे इस तरह से वीडियो बनाना अच्छा लगता है, यहाँ से मेरा 53% का Revenue आता है।
तो मैं पैसे कमाने के लिए इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करता हूँ, मैंने आपको ये भी बताया हुआ है की मैं किस जगह से कितने पैसे कमाता हूँ।
तो मेरा Total Revenue कुछ 8,000 Dollar है जो कि हर महीने कम या ज़्यादा भी होता रहता है ये कभी भी Fix नहीं रहता है, अगर आप मेरे इस Revenue के बारे में Detail में जानना चाहते है की किस Source से कितनी Income हुई है तो उसके लिए नीचे जो वीडियो लगाया गया है उसको देख लीजिये।
ये जितना भी मैंने आप लोगों को बताया हुआ है की मैं इतने पैसे कमा रहा हूँ ये मेरे अकेले की मेहनत नहीं है मेरे साथ मेरी एक Team भी काम करती है।
तभी जाकर मैं इतना Revenue Generate कर पाता हूँ, और ये मेरा Profit नहीं होता है. वीडियो को बनाने में भी बहुत पैसे खर्च हो जाते है जैसे की जब मैं किसी और के घर जाकर वीडियो बनाता हूँ तो, उसमे Travel Charge जैसे Expenses भी हो जाते है और जो Team काम करती है उनको भी Salary देनी पड़ती है।
तो मैंने आप लोगों को लगभग सभी चीज़े साफ़-साफ़ बता दी है की मैं किस Source से कितने रूपए कमाता हूँ। उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को मेरी ये Earning Report देखकर Motivation जरूर मिला होगा।
अगर आप लोग मेरे Earning Report भी देखना चाहते है आप मेरे इस वीडियो को देख सकते है यहाँ पर मैंने सभी चीज़ो के Proof भी आप लोगो को वीडियो बनाकर दिखाए हुए है।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा वैसे तो अब बहुत सारे लोग ऑनलाइन काम करके ही पैसे कमा रहे है। मगर कुछ लोग अभी भी ऐसे ही जिनको ये यकीन नहीं होता है की ऐसे भी पैसे कमाए जा सकते है।
तो इसलिए मैंने अपने इस आर्टिकल में अपनी सारी Income बताई हुई है की मैं कहाँ से कितने पैसे कमा रहा हूँ।
तो अगर आप भी कोई ऑनलाइन काम कर रहे है तो आपको थोड़ा समय जरूर लग सकता है पैसे कमाने के लिए क्यूंकि मुझे खुद $100 पूरे करने में 1 साल से भी ज़्यादा का समय लगा था।
तो आप हार मत मानो आप केवल मेहनत करें उसका फल आपको जरूर मिलेगा।
और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल (Satish Kushwaha Income) पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Read More