क्या आप अपने दोस्तों के साथ मज़ाक करने के लिए कोई ऐसा ऐप खोज रहे है जिसके मदद से आप उनको Private Number से Call कर सके तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही होने वाला क्योंकि आज हमनें आपको Best Private Number Calling App के बारे में बताया हुआ है जिसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो इन सभी चीज़ो के बारे में अगर आप थोड़ा विस्तार से जानना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे आपको Private Number Call के बारे में काफी अच्छे से समझाया हुआ है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
गूगल और यूट्यूब पर रोजाना बहुत से लोग Private Number से Call कैसे करे? इसके बारे में वीडियो और ब्लॉग पोस्ट पर पढ़ते है और वहाँ पर केवल इतना बता दिया जाता है की आपने मोबाइल के Call Settings में जाकर Caller ID को Hide कर दीजिये बस इतना कर देने के बाद आप जिस भी व्यक्ति हो कॉल करेंगे आपका नंबर उनको नहीं दिखाई देगा फिर मैंने खुद इंटरनेट पर बताई गयी Settings को अपने स्मार्टफोन में की और अपने दूसरे मोबाइल फ़ोन पर कॉल लगाया कॉल तो चली गयी मगर मेरा ही मोबाइल नंबर वहाँ पर दिखाया जा रहा था.
तो मैं ये देखकर समझ गया वहाँ पर जो भी चीज़े लिखी गयी थी वो केवल यूजर्स को भ्रमित करने के लिए बताई जा जा रही है तो अगर आप भी अपने दोस्तों या किसी भी व्यक्ति के पास Private Mobile Number से Call करना चाह रहे है तो हमारा आज का ये पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा तो इसे पूरा जरूर पढ़े.
Private Number से Call कैसे करे?
शायद मेरी तरह ही आप लोगों का भी पहला सवाल यही हो सकता है कि क्या ऐसा हो सकता है की हम किसी को अपने मोबाइल नंबर से कॉल मिलाये मगर उसके पास हमारा वाला मोबाइल नंबर न जाकर एक प्राइवेट नंबर दिखाई दे? तो आपके इस सवाल का जवाब है हाँ ऐसा हो सकता है इंटरनेट पर कुछ ऐसे Applications है जिनका इस्तेमाल आप Call Without Phone Number या Private Number से कॉल करने के लिए कर सकते है.
मगर हमे इससे पहले कुछ और चीज़े भी जान लेनी चाहिए की आखिर ये Private Number Meaning क्या होता है अगर आपको ये जानना है तो इसके बारे में हमने आपको निचे बताया हुआ है.
Phone Number Hide करने के लिए इंटरनेट पर काफी तरीक़े बताये गए है मगर उनमे से कोई भी तरीका काम नहीं करता है तो इसलिए आप ऐसी चीज़ो को खोजने में अपने समय बेकार न करे यदि आप ये चाहते है की आप अपने मोबाइल नंबर से किसी को कॉल मिलाये और उसको आपका मोबाइल नंबर न जाकर एक Private Mobile Number जाए तो उसके लिए आप Private Number Call करने Wala App Download कर सकते है इस काम को करने के लिए हमने आपको सबसे Best App के बारे में भी बताया हुआ है.
Private Phone Number Meaning In Hindi
अभी तक जिनको भी Private Call या Private Phone Number का मतलब नहीं समझ में आया तो अब आपको इसके बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा तो इसको अगर सरल भाषा में समझा जाए प्राइवेट नंबर उन नंबर को कहा जाता है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर के Caller ID को बंद करवा दिया हो जब आप ऐसे नंबर से किसी को भी कॉल करेंगे तो उसको आपका Caller ID नहीं दिखाई देता है.
सभी स्मार्टफोन में Caller ID Hide करने के आपको Setting मिल तो जाती है मगर वो सही से काम नहीं करती है इसके लिए आपको Android App ही इस्तेमाल करना पड़ेगा मैंने लगभग सभी स्मार्टफोन ब्रांड के मोबाइल में कॉलर आईडी हाईड करके देखी ही मगर कुछ भी नहीं हुआ है फिर इसके बाद मुझे एक Application मिला जो कि आपके Caller ID को छुपा देता है.
Private Number Call करने Wala App
Call Without Phone Number से कॉल करने के लिए Google Play Store पर अनेक Applications मिल जाएंगे मगर उनमें से बहुत कम ही सही से काम कर पाते है क्योंकि ज़्यादातर एप्प्स में आपसे पैसे मांगे जाते है वो आप शुरुआत में केवल कुछ मिनट ही देते है कॉल करने के लिए फिर आपको Call Credits खरीदने पड़ते है जिसके लिए आपसे ज़्यादा पैसे भी लिए जाते है और उन Calls पर आवाज़ भी सही ढंग से नहीं सुनाई देती है क्योंकि वो तो एक प्रकार की Internet Call ही होती है.
तो कई Applications Install करने के बाद आखिर हमें वह एप्लीकेशन मिल ही गया जिसमें हम Free Unlimited Private Calls कर सकते हैं इसके लिए आपको एक छोटी सी ट्रिक इस्तेमाल करनी पड़ेगी तब जाकर आप इसका इस्तेमाल अनलिमिटेड कॉल करने के लिए कर सकते हैं.
तो आइए अब हम यह जान लेते हैं कि हमें इसके लिए कौन-सा Application Download करना होगा तो आप लोगों को यह ऐप Google Play Store पर मिल जाएगा आपको यहां पर जाने के बाद Indy Call लिखकर सर्च कर देना है सबसे पहले आपको यही एप्लीकेशन मिलेगा अब आप इस ऐप को को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए.
IndyCall App कैसे Use करे?
अभी ऊपर हमने आपको इस ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बता दिया अब हम इसको इस्तेमाल करना सीख लेते हैं तो जब आप पहली बार इस ऐप को चालू करेंगे तो आपसे यह कुछ Permissions माँगेगा जिसको आपको वो Allow कर देनी होगी मगर आप लोग उन Permissions को पहले पढ़ लीजिएगा कि वह किस चीज के बारे में Permissions मांग रहा है यदि आपको लगता है इस चीज की आपको जरूरत नहीं है तो उसको आप Allow मत कीजिएगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सही है जीमेल आईडी पूछेगा आप Connect With Google पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद अगर आपने अपने मोबाइल में एक से अधिक जीमेल आईडी को लॉगइन किया हुआ है तो वह आपसे यह पूछेगा कि आप किस जीमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते हैं तो फिर आप जिस भी आईडी से लॉगिन करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए अब इसके बाद आपकी वह जीमेल आईडी इस IndyCall ऐप साथ कनेक्ट हो जाएगी.
फिर इस एप्लीकेशन के Main Screen पर आपको एक Dialer दिखाई देगा जिसमें आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर को Dial करके उसे अपने Private Number से Call कॉल कर सकते हैं या अपने इस ऐप को अपने Contacts की परमिशन दी हुई थी तो आप Contacts में जाकर भी कॉल कर सकते है.
जिसको भी आपने कॉल किया है जब उसके पास कॉल आएगा तो Caller ID मैं आपके मोबाइल नंबर स्थान पर किसी और का ही मोबाइल नंबर दिखाई देगा इस तरह अपने किसी भी दोस्तों के साथ मजाक कर सकते हैं.
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल मजाक के तौर पर कर सकते हैं आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी भी ऐसे काम के लिए ना करें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को कोई हानि पहुंचे.
IndyCall Free Credits
बाकी के प्राइवेट नंबर से कॉल करने वाले एप्लीकेशन के जैसे इसमें भी आपको एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद केवल कुछ मिनट ही फ्री में दिए जाते हैं अगर आप उसके बाद कुछ और मिनट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होते हैं.
मगर जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया था कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड प्राइवेट कॉल कर सकते हैं तो इस एप्लीकेशन के अंदर ही हमें दो ऐसे तरीके मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप IndyCall Unlimited Call Credits पा सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कुछ Ads दिखाए जाते हैं यदि आप कोई भी एक Ad को पूरा देखते हैं तो उसके लिए आपको 1 Minute Credit मिल जाता है.
- इसी के बाद आपको Get Credits में जाकर कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है उन एप्लीकेशन के नाम के सामने ही आपको यह बता दिया जाता है कि आप जब इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो उसके लिए आपको कितने Credits मिलेंगे.
- इसके फ्री क्रेडिट पानी के लिए आप यहां पर दिए गए सर्वे को पूरा कर कुछ एक्स्ट्रा क्रेडिट पा सकते हैं.
तो यह थे वह तीन तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप जितना चाहे उतना किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं.
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा आज के इस पोस्ट में आपने Private Number से Call कैसे करे? इसके बारे में सीखा सबसे अच्छी बात कि यहां पर आपको Private Number Calling करने के लिए ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है सब सभी Private Calls को आप Free में ही कर सकते हैं.
अगर आप कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं और इसी तरह से हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट के लिंक को अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं.