Top 10 Best Android Games 2021 (February 2021) bitcoin4buying

 Top 10 Best Android Games 2021 – जैसे कि आपको पता है कि आज के टाइम मैं  गेम खेलना लोगों को काफी पसंद है । हर Android Device में लगभग आपको एक Game जरूर देखने को मिल जाएगा, अगर आप भी  Game पसंद करते हैं  तो यह Article जरूर पढ़ें  क्योंकि इस Article में मैं आपको बताऊंगा 10 Best Android Games 2021 जिन्हें आप फ्री में Play Store के माध्यम से Download कर सकते हैं । और  खाली समय में  इन एप्स की मदद से  आप खुद को Entertain भी कर सकते हैं । Top 10 Best And Free Android Games Download In 2021

Top 10 Best Android Games 2021
Top 10 Best Android Games 2021

दोस्तों  आज के टाइम में  बच्चों के बीच गेम का Craze काफी देखने को मिल रहा है  ऐसे में Android Sector वाले भी अपने माध्यम से बच्चों के लिए नए नए Games उपलब्ध करा रही हैं । अगर हम Free Android Games बात करें तो Android Device ने अपनी एक नई पहचान बना ली है ।  यह कंपनियां अपने Users को नया नया अनुभव देने के लिए  हमेशा नया नया Update लाती रहती हैं । उन्हीं में से कुछ  फ्री एंड्राइड गेम्स के बारे में बताने जा रहा हूं ।

आज के टाइम Android Device मैं एक से बढ़कर एक Free Games देखने को मिल जाएंगे और आपने शायद देखा होगा कि बच्चे भी पढ़ने लिखने से पहले मोबाइल चलाना सीख जाते हैं। फिलहाल बच्चों को तो Games खेलना पसंद ही है लेकिन Android Phone मैं ऐसे गेम भी है जोकि बड़ों को भी Attract कर सकते हैंं। मुझे पूरी उम्मीद है यह Article पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा, तो चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना बेस्ट करते हुए मैं आपको मोबाइल गेमिंग शौकीन के लिए 10 Best Free Android Games के बारे में बताता हूं । 

ये आर्टिकल भी पढ़े –

Top 10 Best Android Games 2021 – 

यहां पर दी गई जानकारी Google Play Store की  Ratings और Downloads पर आधारित है । यहां पर मैंने आपको 10 Best Android Games 2021 के बारे में बताने जा रहा हूं। 

1. FAU-G Games – 


FAU-G Game 2020 का सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है ।अगर हम बात करें जब से PUBG Game India मैं बैन हुआ है तब से FauG Game का Trend इंडिया में चालू हो गया। इसेे अब यहां पर सबसेे ज्यादा गेम खेलनेे वाला माना जाता है । इसे सबसे पहले Akshay Kumar द्वारा उनकी  ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई थी। यह गेम पूरी तरह से  Optimized है और Hardware के हिसाब से Graphic काम करने में सक्षम है । FAU-G Game इस समय सबसे ज्यादा चर्चित मैं है  और लोग इसे खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । 

FAU-G Games लगभग हर Android Phone के Version मैं compatible है ।  यहां पर आप अपना Team Choice करके  गेम खेल सकते हैं ।  इस गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके  डाउनलोड कर सकते हैं। 

2. Temple Run – 


Temple Run Game भी काफी Popular Game में से एक हैं ।  यह एक Running App है जहां पर आपको शापित मूर्ति को चुरा कर भागना होता है । यहां पर आपको शैतानों, बंदरों और दानों  से बचकर भागनााा होता है। यह गेम एक प्रकार से रनिंग गेम होता है। .

     इस Game का दूसरा Version Temple Run 2 भी  Google Play Store मैं Available है ।  आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।  नीचे मैंने आपको दो लिंक दिया है अगर आप पहला वर्जन खेलना चाहते हैं तो पहले दिए लिंक पर क्लिक करें और अगर दूसरा तो दूसरे लिंक पर क्लिक करें।

3. Asphalt 8: Legends –

यह एक Racing Series Game है जोकि Fast Hardware Course पर आधारित है ।  इसमें आप अपने हिसाब से Car/Bike Select कर सकते हैं ।  यहां पर आपको और भी नए फीचर अपडेट हुए देखने को मिल जाएंगे ।

    इस गेम मैं आपको अथॉरिटी  मिलता है  कि आप अपने हिसाब से कार या बाइक को कस्टमाइज  भी कर सकते हैं । इसमें आपको लगभग 50 Feature, Challenge, और कई अन्य फीचर देखने को मिल जाते हैं। इसमें Graphic Desgin भी बहुत प्यारा है ।इसका साइज 74MB की है  इस गेम को 100M+ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी Rating 4.5* की है जो कि बहुत ही अच्छा माना जाता है।  इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 

4. Hill Climb Racing –


यह एक Most Addictive और Entertaining Physics Based Driving Game है और यह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट  गूगल प्ले स्टोर पर  अवेलेबल है ।  यह आपको अनोखी यात्रा करने का लुफ्त उठाने के लिए बनाया गया है ।  शायद यह गेम पहले भी आप खेल चुके होंगे । 

   कई अलग-अलग प्रकार की Cars, Buses, Bike, Tractor और दूसरे गाड़ियों के साथ Aadutiya Hill Climbing वातावरण की चुनौती का सामना  करना पड़ता है ।  यह गेम बहुत ही अच्छा है  और खुद में भी इस खेल को  खेल चुका हूं ।  अगर आपको यह गेम पता नहीं है तो  एक बार खेल कर जरूर देखें ।  इस गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

5. Need for Speed™ No Limits –


यह गेम काफी बेहतरीन अच्छे से डिजाइन किया गया है ।  अगर हम Graphics की बात करें तो इसको इतने अच्छे से डिजाइन किया गया है  कि आपको इसमें कार ऐसे लगेगा जैसे कि आप वास्तव में इसे चला रहे हैं । इसलिए यह बेस्ट गेम लिस्ट में शामिल है । Electronic Arts के NFS Series  का यह गेम Google Play Store पर भी देखने को मिल जाएगा । 

  यह गेम और अलग  रेसिंग गेम्स  बिल्कुल अलग है  इसे गूगल प्ले स्टोर में 4.4* की Rating  मिली है ।  इसलिए इस गेम को  भी बेस्ट माना जाएगा ।  इस गेम का लुफ्त उठाने के लिए आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । 

6. Ludo King –

इस गेम को  छोटे बड़े  दोनों ही यू जड़ों के द्वारा पसंद किया जा रहा है ।  इसका Interfeature बहुत आसान है  और साथी  इसे आप अकेले और ग्रुप में  दोनों माध्यम से ही खेल सकते हैं ।  इसमें 4 Jone होते हैं  सबका अपना अलग-अलग Colour होताा है। आपनेेे अपने बचपन में कॉपी वाला लूडो तो जरूर  ही खेला होगा  ऐसे में आप इस एंड्राइड गेम  का भी एक बार लुफ्त उठा कर जरूर देखें । यह गेम बिल्कुल आपकी कॉपी वाली लूडो की तरह ही काम करता है।

   अगर आप अकेलेे हैं तो कंप्यूटर में Competitor आपके साथ खेलते हैं ।इससे भी Google Play Store पर 4.4* की रेटिंग मिली है ।  इस गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं । 

7. Subways Surfers –

यह गेम बेस्ट फ्री  एंड्राइड गेम होने के साथ  टॉप फ्री  एंड्राइड गेम  की लिस्ट में  भी शामिल है । अब तक इसे एक बिलियन लोगों द्वारा खेला जा चुका है ।  इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5* Rating भी मिल चुकी है। अगर हम साइज की बात करें तो यह आपको 79MB मैं मिल जाएगा जो कि लगभग हर Android Device के साथ Compatible होगा। 

  इस गेम मैं आपको सिर्फ भागनेे का काम दिया गया है। इस गेम में आपको कभी ट्रेन से तो कभी जैक से तो कभी ट्रिकी से भागना होता है। और फिर थानेदार से उसके कुत्ते से बचकर भागना होता है।  इस गेम में आपको यही सब फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इस ऐप को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतेे हैं।

8. Candy Crush Saga –

यह गेम एक Puzzle Type का गेम होता है । जब इस गेम को बनाया गया था तब इसका उद्देश्य  फेसबुक के लिए था King.com द्वारा बनाया गया यह गेम बहुत ही इंटरेस्टिंग गेम में से एक है । सबसे अच्छी बात तो यह है कि  इस गेम को आप Offline और Online दोनों तरीकों से खेल सकते हैं ।  और यह आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर ही Fully Support मैं देखने को मिल जाएंगे। 

यह गेम भी पॉपुलर गेम के नाम में शामिल है। अगर इसे आप ऑनलाइन खेलते हैं इसमें Tiffi और Tofee नाम के दो ऐसे Characters देखने को मिल जाते हैं जो कि आपका सपोर्ट  इस गेम में लगभग हर जगह देते हैं । इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं । 

9. Clash of Clans –

इस गेम का डिजाइन पुराने ख्यालातो को ध्यान में रखते हुए  डिजाइन किया गया है । जैसे कि इसमें आपको गांव के निर्माण काबिला को बढ़ाने के लिए युद्ध किया जाता है ।  यह गेम एक प्रकार से युद्ध वाला गेम है जैसे कि पुराने समय में जमीन  सेना  अथवा  गांव को अपने कब्जे में लेने के लिए युद्ध किया जाता था  ठीक उसी प्रकार इस गेम  में भी है । इसमें दुनिया भर के Fire Feelding, Vigasters और कई अन्य अवधूत सैनिक युद्ध के लिए आपकी प्रतीक्षा कर रहे होते हैं । 

   यह गेम बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है। लेकिन अगर आप इसमें कई अन्य फीचर डाउनलोड करेंगे तो उसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है इसलिए आप सबसे पहले इसका फ्री वर्जन खेल कर देखें। इस गेम को 500 M+ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है  और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4.6* की रेटिंग है ।  इस गेम को डाउनलोड करने के लिए  नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं । 

10. Bid Wars –


जैसे कि इसके नाम से ही आपको  क्लियर हो रहा होगा कि J Bid का मतलब बोली  और Wars का मतलब युद्ध  होता है ।कहने का तात्पर्य है ऐसा गेम  जिसमें  बोली लगाकर खेला जाए ।अगर आप  बोली लगाकर गेम खेलना पसंद करते हैं तो यह गेम सिर्फ आपके लिए बना है इस गेम को एक बार खेल कर अवश्य देखें । 

यह एंड्रॉयड डिवाइस का सबसे पॉपुुुुलर गेम मैं शामिल है । इस गेम में नीलामी होती है और खेलने वाला सबसे ज्यादा बोली लगाकर पॉइंट इकट्ठा करता है  और जिसके पॉइंट ज्यादा होते हैं  वही इस गेम को  जीत पाता है । इस गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थे Top 10 Best Gaming Application 2021 जिसमें कि हमने आप लोगों के लिए अच्छे-अच्छे वाले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। ऊपर दिए गए गेम्स वाकई में अच्छे हैं अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो इन गेम्स को एक बार जरूर ट्राई करें। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें गेम खेलना पसंद हो ताकि उन्हें भी पता चल सके Top 10 Best Android Games 2021 

मुझे पूरी उम्मीद है  कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा । इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पर अवश्य शेयर करें  अगर अभी भी आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । मुझे आपकी मदद करने में खुशी मिलेगी । 

       

                      Thanks For Reading……..

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये