Top Five 100+MP Camera Smartphones 2021-22 bitcoin4buying

आज-कल अधिकतर लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले यह देखते है कि उस मोबाइल में Camera Quality कैसी है क्योंकि अब Social Media का जमाना है सभी को रोजाना Photos को अपने Facebook, और Instagram जैसे सोशल मीडिया वाले ऐप पर पोस्ट करनी होती है, तो इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Top 5 108MP Camera Phone के बारे में बताने वाले अगर आप इंटरनेट पर Best Camera Smartphones 2021 लिखकर सर्च करेंगे तो वहाँ पर आपको एक बहुत ही लम्बी लिस्ट मिलेगी जिसमे एक मोबाइल पसंद कर पाना बहुत ही मुश्किल काम है इसलिए हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये है बस उसके लिए हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ना है.

अगर आपको एक सबसे अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना हो तो उसके लिए आपको 80 हज़ार रूपए से लेकर 1 लाख़ रूपए तक खर्च करने पड़ सकते है और जब कोई केवल Best Camera Phone को देखकर ही इतने महंगे फ़ोन खरीदता है तो उनको इतनी कीमत में ही काफी अच्छे DSLR Camera भी मिल जाएगा फिर तो आप DSLR ही ले लेना चाहिए मगर हर एक इंसान के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो एक स्मार्टफोन खरीदने के लिए लाखो रूपए खर्च करे.

इसलिए हमने आपके लिए 108MP Camera वाले स्मार्टफोन का एक लिस्ट बनाया हुआ है जिसके अंदर हमने Top 5 Smartphones को ही शामिल किया है और सबसे अच्छी बात की आपको एक सबसे अच्छे कैमरा वाला फ़ोन खरीदने के लिए लाखो रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं है इस लिस्ट में जितने भी स्मार्टफोन है वो सभी फ़ोन 25 हज़ार रूपए से अंदर ही रखे गए है इनको आप Best Camera Smartphones Under RS. 25,000 तो आईये इस लिस्ट के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है.

Top Five 108 MP Camera Smartphones 2021-22

आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे की अगर किसी स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा लगा हुआ है तो ये जरुरी नहीं है की वो सबसे अच्छी फोटो खींच सकता है क्योंकि आप लोग इस समय का सबसे अच्छा Camera Phone iPhone 13 Pro Max के बारे में तो जानते ही होंगे इस मोबाइल के 12MP के Camera लगे हुए है इस फ़ोन से खींची गयी फोटो की Quality देखेंगे तो आपके होस उड़ सकते है. तो सबसे पहले आप अपने मन से यह वहम निकल दीजिये की अगर किसी में ज़्यादा Mega Pixel वाला Camera तो उससे अच्छी फोटो खींची जा सकती है.

तो हम आपको आज के इस पोस्ट में 25 हज़ार के बजट में ही सबसे अच्छे कमरे वाले फ़ोन के बारे में बताऊंगा और इस कीमत में ये सभी स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक फोटो खींच कर देते है इन सभी फ़ोन की डिमांड भी इस समय पर बहुत ही बढ़ी हुई है क्योंकि इस कीमत के अंदर आपको इससे Best Camera Smartphone नहीं मिल पायेगा.

हमने अपनी लिस्ट को बनाते हुए केवल Camera पर ही फोकस नहीं किया है एक स्मार्टफोन खरीदते हुए जो चीज़े देखनी चाहिए वो सभी चीज़े जैसे कि: Processor, Design, Battery-Life को ध्यान में रखते हुए ही इस लिस्ट को बनाया गया है तो चलिए अब बिना समय खर्च किये हम इन सभी फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ लेते है.

1. Mi 10i 5G

यह एक 5G Smartphone है और इस स्मार्टफोन को जनवरी 2021 में रिलीज किया गया था और उस समय का यह सबसे शानदार मोबाइल था और अभी तक भी इस फोन को काफी लोग पसंद करते हैं हां कुछ लोगों को इसका डिजाइन पसंद नहीं आएगा क्योंकि इसमें जो कैमरा का डिजाइन दिया गया है वह थोड़ा बहुत बड़ा लगता है अगर इस चीज को नजरअंदाज किया जाए तो कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है हमने इस फोन से खींचे गए फोटो को देखा है इसीलिए इसे अपने इस लिस्ट में #1 Rank पर रखा हुआ है.

Mi 10

वैसे तो हमने आप लोगों को इस फोन के लगभग सभी मुख्य फीचर के बारे में ऊपर ही बता दिया है मगर फिर भी हम आपको बाकी के भी कुछ फीचर के बारे में बता देते हैं इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 35W का चार्जर दिया जाता है जिसके मदद से आप अपने मोबाइल को काफी तेजी से चार्ज कर सकते हैं  इस मोबाइल के कैमरे में आपको अलग-अलग प्रकार के Mode दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप काफी अच्छे फोटो और वीडियो बना सकते हैं.

Model Name  Mi 10i 5G
Camera  Rear Camera (108MP+8MP+2MP+2MP)
Front Camera 16MP In-display
Processor Snapdragon 750G
Battery 4820  mAh
RAM / Internal Storage 6GB RAM / 128GB Storage
Item Weight 215 Gram

ये मोबाइल आपको अमेज़न शॉपिंग वेबसाइट पर कुल ₹21,999 में मिल जाएगा यदि आप Credit Card से Payment करते है तो हो सकता है की आपको ये मोबाइल इससे भी कम दाम में मिल जाए.

2. Motorola Edge 20 Fusion

अगर आपको ऐसे स्मार्टफोन पसंद आते हैं जिनमें Clean UI [User Interface] हो तो ऐसे में आप इस स्मार्टफोन की तरफ अपनी नजर रख सकते हैं क्योंकि यह मोबाइल मोटरोला कंपनी का है और इस स्मार्टफोन में Stock Android मिलता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि MIUI या Realme UI के जैसे इसमें बिना मतलब के Ads नहीं दिखाए जाते हैं.

Motorola Edge 20 Fusion

स्मार्ट फोन के अंदर आपको 13 5G Bands मिलते हैं और उसी के साथ 90Hz Refresh Rate AMOLED Display आप यह बहुत अच्छे से जानते होंगे कि जिन स्मार्टफोन में AMOLED Display उन स्मार्टफोन का Viewing Experience काफी अच्छा होता है आप लोगों को अपने मोबाइल में Amazon Prime या Netflix के Web show देखना चाहते हैं तो उसके लिए यह स्मार्टफोन सबसे अच्छा हो सकता है.

Model Name  MOTOROLA Edge 20 Fusion 
Camera  Rear Camera (108MP+8MP+2MP)
Front Camera 32MP
Processor MediaTek Dimensity 800U
Battery 5000 mAh
RAM / Internal Storage 8GB RAM / 128GB Storage
Item Weight 185 Gram

इस Best Camera Smartphone को खरीदने के लिए आपको Flipkart Website पर जाना होगा और ये फ़ोन आपको ₹22,999 में मिल जाएगा यह फ़ोन भी 5G को सपोर्ट करता है.

3. Redmi Note 10 Pro Max

इस समय मार्केट में रेडमी के मोबाइल की डिमांड काफी अधिक देखी जा रही है क्योंकि यह एक ऐसे स्माटफोन ब्रांड है जो कि कम कीमत के अंदर ही अच्छे फोन बनाता है इसीलिए लोग इस कंपनी के फोन को लेना पसंद करते हैं तो इस फोन की कीमत है कुछ ₹19,999 मगर है ऑफर के समय में आपको इससे कम कीमत में भी मिल सकता है.

इस फोन का इस्तेमाल करके आप काफी अच्छे फोटो और वीडियो भी बना सकते हैं क्योंकि इस फोन के अंदर आपको 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ साथ Night Mode 2.0, Vlog Mode, Dual Video, Super Macro Camera, Long Exposure Photo and Video Clones Mode  इसी तरह के और भी शानदार फीचर दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप लोग बड़े आराम से कर सकते हैं.

Model Name  Redmi Note 10 Pro Max
Camera  Rear Camera (108MP+8MP+5MP+2MP)
Front Camera 16MP In-display
Processor Qualcomm Snapdragon 732G
Battery 5020 mAh
RAM / Internal Storage 6GB RAM / 128GB Storage
Item Weight 192 Gram

इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा बनाया हुआ है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आ सकता है साथ ही में इसमें हमें Ultra Smooth 120Hz Refresh Rate भी मिल जाता है जिससे हमें गेमिंग करने में काफी अच्छा मजा आ सकता है.

4. Realme 8 Pro

यह है Realme 8 Pro स्मार्ट फोन के अंदर आपको 4 कैमरा देखने के लिए मिल जाएंगे जिनमें से तीन कैमरे का इस्तेमाल ही हम कर पाते हैं इस स्मार्टफोन से आप 20x तक Digital Zoom कर सकते है और इससे 60FPS में भी रिकॉर्ड किया जा सकता है जो की आपको Slow-Mo Video बनाने में काफी मदद करता है.

Realme 8 Pro


इस मोबाइल में आपको In-Display Fingerprint Sensor मिल जाता है जो कि अधिकतर आपको महंगे स्मार्टफोन में ही दिखाई देते हैं इतना ही नहीं आपको इस फोन के साथ 50W का Super Dart Charger दिया जाता है जो कि इस मोबाइल को बहुत कम समय के अंदर ही फुल चार्ज कर देता है जिन लोगों को भी यह लग रहा होगा कि इस मोबाइल के अंदर केवल 4500Mah की बैटरी है तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि इस सुपर फास्ट चार्जर के सहायता से आप अपने फोन को बेहद कम समय के अंदर ही फुल चार्ज कर सकते हैं.

Model Name  Realme 8 Pro
Camera  Rear Camera (108MP+8MP+2MP+2MP)
Front Camera 16MP 
Processor Qualcomm Snapdragon 720G
Battery 4500 mAh
RAM / Internal Storage 6GB RAM / 128GB Storage
Item Weight 176 Gram

यदि आप लोग इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा जिसके लिए आपको ₹19999 देने होंगे अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल सकता है.


5. Motorola G60

अगर आप किसी ऐसे मोबाइल को खोज रहे हैं जिसके अंदर आपको अच्छी बैटरी और कैमरा हो तो आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 6000Mah की बैटरी दी जाती है 32MP का Front Selfie Camera दिया जाता है जिससे आप अपनी अच्छी-अच्छी फोटो खींच सकते हैं.

Motorola G60

जिस कीमत में यह स्मार्टफोन को दिया जा रहा है उसके हिसाब से इसमें जो प्रोसेसर लगाया गया है वह भी एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है इस फोन में आप इन गेमिंग भी कर सकते हैं और यह फोन का डिजाइन भी काफी यूनिक बनाया गया है जो कि आपको एक बार देखते ही पसंद आ सकता है.

Model Name  MOTOROLA G60
Camera  Rear Camera (108MP+8MP+2MP)
Front Camera 32MP 
Processor Qualcomm Snapdragon 732G
Battery 6000 mAh
RAM / Internal Storage 6GB RAM / 128GB Storage
Item Weight 220 Gram

यह है हमारे इस लिस्ट का अंतिम स्मार्टफोन अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए बस आप ₹16499 में इसे खरीद सकते हैं इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा और यदि आपके पास आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

तो दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल के अंदर आपको Top Five 108 MP Camera Smartphones या Best Camera Smartphone Under RS.25,000 के बारे में बताया हुआ है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा अगर आप लोगों का इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो वह आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं आपकी नजर में जितने भी लोग स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं आप उनको हमारा यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं.