Truecaller क्या होता है ?

Truecaller क्या होता है :-

नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है।क्योंकि आज मेडिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। Truecaller के बारे में कि यह क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं इस आर्टिकल को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़ें तो चलिए बढ़ते है।

दोस्तों जब से Android mobile का इस्तेमाल हुआ है तब से बहुत सारे application आए हैं। ऐसा कोई काम नहीं है जो हम मोबाइल के बिना कर नहीं सकते है। इन्हीं applications मैं से एक का नाम है। Truecaller और इस एप्लीकेशन के बारे में काफी सारे लोगों को पता भी नहीं है कि Truecaller क्या होता है। और इसका क्या इस्तेमाल है। वैसे चाहता लोगों को पता चल गया है कि Truecaller क्या होता है। अब तो हर किसी के मोबाइल में Truecaller application तो जरूर मिलता है। दोस्तों आपको पता होगा। कुछ समय पहले काफी सारे विदेशी application अपने भारत में बंद कर दिए है।

और तब से काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि Truecaller application आखिर किस देश का है। तो दोस्तों आज इसी जानकारी को मैं इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं आपको Truecaller से संबंधित सारी जानकारी में यहां पर देने वाला हुँ। तो सबसे पहले इस एप्लीकेशन के बारे में basic जानकारी प्राप्त करते हैं।

Truecaller की पूरी जानकारी :-

दोस्तों आपको पता ही होगा आज कल हमारे मोबाइल पर काफी सारे unknown number से call आते हैं। इन call की वजह से हम कभी-कभी परेशान भी हो जाते हैं। और कभी कभी हम unknown number होने के कारण call receive ही नहीं करते हैं। और Truecaller application के द्वारा unknown number की information देता है। नंबर किसके नाम से है उसका नाम पता चल जाता है। दोस्तों इस application का इस्तेमाल हर देश में किया जा रहा है। दोस्तो आप के पास unknown number है। और आप चाहते हैं कि इसकी सारी जानकारी पता चल जाए। तो आप उस नंबर को कॉल किए बिना उस नंबर की information निकाल सकते हैं।

दोस्तों यह भी जरूरी है कि यह एप्लीकेशन कौन से मोबाइल में काम करेगी यह आपको पता होना चाहिए। तो मैं आपको बता दूं। Truecaller application जब ही काम करेगा। आपका मोबाइल iOS version या Android का है। और यह साधारण मोबाइल में काम नहीं करता है। एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास smartphone होना बहुत जरूरी है। आपको बता दूं। जब Truecaller application नहीं था। तुम काफी लोगों ने बहुत परेशानी उठाई थी। यह नंबर किसका है इसकी information निकालने में।

Truecaller को किसने बनाया :-

दोस्तों इस application को दो engineer ने बनाया था। और यह application धीरे-धीरे करके पूरी दुनिया में popular एप्लीकेशन बन गई। दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। एप्लीकेशन का मालिक कौन है और यह एप्लीकेशन किस देश का है। चलिए दोस्तों अब इसके बारे में और जान लेते हैं।

यह application स्मार्टफोन एप्लीकेशन है। ऐसी काफी सारे features है।call recording, voice, chat etc. ऐसे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण features है। वैसे काफी इस्तेमाल करता इस एप्लीकेशन को lookup service के लिए इस्तेमाल करते हैं। और इसका काम unknown calls की पूरी जानकारी निकालना होता है। यहां Sim किस नाम से है। और यह कौन कहां से आई है। और कई राज्य के बारे में भी बताता है। दोस्तों आपके पास भी unknown number से कॉल आता है तो Truecaller उसकी सारी जानकारी दे देता है।

दोस्तों जब आप Truecaller मैं अपनी id बनाते हो। तो वहां पर आपको अपने बारे में information डालनी होती है। और इस वजह से आपके नंबर की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाता है। लेकिन हां मैं आपको बता दूं यह आपकी जानकारी बिल्कुल security के रूप में lock रखता है। एप्लीकेशन के पास Global phone directory है। और इसकी वजह से आपको सारे number की जानकारी देता है। चाहे वह आपका मिलने वाला हो जान पहचान का हो या नहीं हो। दोस्तों Truecaller पर International और domesting दोनों ही जानकारी ले सकते हैं।

निष्कर्ष :- दोस्तों इस आर्टिकल में आप समझ गए होंगे। मैंने यह बताया है कि Truecaller क्या होता है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है। आप के बिल्कुल समझ में आ गया होगा। तो आप इस आर्टिकल को अपने मिलने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।