Vignette ads क्या है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं?
तो Friends चलिए अब मैं आपको बताता हूं Vignette Ads क्या है? – What Is Vignette Ads In Hindi और यह कैसे काम करेगा। क्या हम Vignette Ads का यूज करके गूगल ऐडसेंस की मदद से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Vignette Ads क्या है?
Vignette Ads गूगल ऐडसेंस का एक Ads यूनिट है इस Ads के माध्यम से गूगल पूरी स्क्रीन पर Ads को शो कर आता है जिससे यूजर आसानी से समझ सकता है कि किस चीज के बारे में है। यह ऐड पहले सिर्फ मोबाइल में ही दिखता था लेकिन गूगल के नए अपडेट के अकॉर्डिंग अब यह पीसी या लैपटॉप में वाइडएस्क्रीन में दिखेगा। जिससे पब्लिशर को अधिक मात्रा में फायदा होगा। Vignette Ads का उदाहरण देखने के लिए नीचे दिखाएं चित्र को देखकर समझ सकते हैं।
![]() |
Vignette ads क्या है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं? |
इसे पहले मोबाइल में ऑटो एड्स के माध्यम से दिखाया जाता था लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह अब डेक्सटॉप पर भी दिखेगा।
अगर आप इसे इनेबल करना चाहते हैं तो गूगल ऐडसेंस में Auto Ads के सेटिंग में जाकर इनेबल कर ले।
Vignette Ads अपने ब्लॉग में कैसे लगाएं?
![]() |
Vignette Ads Kaise Lagaye |
Step 2 – इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL के सामने पेंसिल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
![]() |
Vignette Ads Kaise Lagaye |
Step 3 – उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको एड फॉरमैट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ध्यान दें जब यह पेज ओपन होगा तो आपको लेफ्ट साइड में मोबाइल और डेक्सटॉप लेफ्ट साइड में मोबाइल आर्डर स्टॉप दोनों ही आइकॉन दिखेगा तो आपको डेक्सटॉप पर क्लिक करके Ads Format पर क्लिक करना है। यहां से आप Wider Screen केेेे Ads ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
![]() |
Vignette ads अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं |
Step 4 – जब आप इस Ads को ऑन कर देंगे, तो 3 नवंबर 2020 के बाद यह Automatic Show होने लगेगा।
क्या Vignette Ads से अधिक पैसे कमा सकते हैं?
जी हां, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब भी कोई आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा तो उसको ऐड्स पूरे स्क्रीन पर दिखेगा। अगर यूजर के अकॉर्डिंग Ads Show हो रहा है तो हो सकता है वह Ads पर क्लिक करें और आपको तो पता होगा एप्स पर क्लिक करने के ही गूगल ऐडसेंस हमें पैसे देता है। ऐसे में इस इट्स यूनिट का हम फायदा उठा सकते हैं।
लेकिन ध्यान दें अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम है तो आपको यह एड्स नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि बार-बार एड्स पर क्लिक करना मतलब कि Invalid Click हो सकता है जिससे कि आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा या सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसलिए इन ऐड्स का यूज तभी करें जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा खासा हो अगर ट्रैफिक कम है तो आप इसे मोबाइल में इनेबल करके रखें लेकिन डेक्सटॉप पर ऑफ कर दें।
Conclusion –
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Vignette Ads क्या है? What Is Vignette Ads In Hindi और यह कैसे काम करता है? Vignette Ads को अपने ब्लॉक में कैसे ऑन करें? क्या Vignette Ads से हम ज्यादा पैसे कमा सकते हैं? अगर अभी भी आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। मुझे आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी।
Thanks For Visiting………
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये